1000 रुपये से कम में Zoook ने लॉन्च किया नया प्रीमियम गेमिंग माउस, इसमें हैं खास फीचर्स

3701

फ्रेंच की लाइफ स्टाइल कंपनी Zoook ने भारत में अपना नया  स्टाइलिश गेमिंग माउस Blade लॉन्च किया है। यह दिखने में काफी प्रीमियम नज़र आता है। इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा, वैसे यह माउस दिखने में एपल माउस की तरह भी नज़र आता है। इस नए Blade माउस में रबड़ स्क्रॉल व्हील है जिसे लेकर स्किन फ्रेंडली का भी दावा कंपनी की तरफ से किया गया है।

ZOOOK Blade गेमिंग माउस में काफी अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखा है। इसकी बॉडी एबीएस प्लास्टिक की है और इसका कॉलर लेदर का है। इसमें LED बैकलाइट दी गई है जोकि अलग-अलग सात कलर्स में उपलब्ध है। आप माउस को यूज़ करते समय LED लाइट को बंद भी कर सकते हैं, गेमिंग के वक्त ध्यान न भटके उसके लिए इसकी लाइट को बंद करने की भी सुविधा है।

नए Blade माउस एक री-चार्जेबल गेमिंग माउस है जिसमें 600mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस माउस को USB केबल की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इस माउस में मल्टी स्टेज एनर्जी सेविंग मोड है। इसमें ऑटो स्लीपिंग मोड भी है। अगर 10 मिनट तक इस माउस का इस्तेमाल नहीं होगा तो यह अपने आप स्लीपिंग मोड में चला जायेया।

यह गेमिंग माउस 2.4G वायरलेस टेक्नोलॉजी से लैस है। खास बात यह है कि इसे यूज़ करने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इसमें तीन स्पीड 800/1200/1600 हैं। इसे विंडोज 7/8/10/XP, Vista 7/8, Mac और Linux पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इस ,माउस की कीमत 999 रुपये है और इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर होगी।

ZOOOK Blade गेमिंग माउस में की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह इन बिल्ट बैटरी के साथ आता है, इसमें दी गई लाइट को आप अपने हिसाब से ऑफ और ऑन कर सकते हैं। इसकी क्वालिटी बेहतर है और फीचर्स की इसमें कमी नहीं है। साथ ही इसकी कीमत भी इम्प्रेस करती है।

Web Stories