
इन दिनों स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन उनकी बैटरी जल्दी खत्म होना एक बड़ी परेशानी है। पतले डिजाइन, ब्राइटर स्क्रीन, तेज प्रोसेसर, ढेर सारे बैकग्राउंड ऐप्स और 5G जैसी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी बैटरी को जल्दी खा जाते हैं। कंपनियां अब बड़ी बैटरी दे रही हैं। फिर भी कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन की बैटरी को बेहतर यानी बूस्ट कर सकते हैं। चाहे आप गेमिंग करते हों, वीडियो देखते हों या सिर्फ चैटिंग, ये टिप्स आपके फोन को पूरे दिन चलाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं कैसे।
पावर सेविंग मोड चालू करें
अगर आपको लगता है कि आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चले, तो पावर सेविंग मोड बेस्ट ऑप्शन है। ये बैटरी खाने वाली चीजों को कम करता है।
- Samsung: आपके पास सैमसंग का फोन है, तो फिर सेटिंग्स में जाकर ‘बैटरी’ पर टैप करें और ‘पावर सेविंग’ चालू करें। ये नेटवर्क, सिंकिंग और लोकेशन सर्विसेज को लिमिट करता है। आप ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ बंद कर सकते हैं, CPU स्पीड कम कर सकते हैं या स्क्रीन की ब्राइटनेस घटा सकते हैं। ज्यादा बचत के लिए ‘लिमिट ऐप्स एंड होम स्क्रीन’ ऑप्शन चुनें, जो बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करता है।
- Google: अगर आप गूगल के फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर सेटिंग्स में ‘बैटरी’ > ‘बैटरी सेवर’ पर जाएं और ‘यूज बैटरी सेवर’ ऑन करें। ये विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करता है। ‘एक्सट्रीम बैटरी सेवर’ जरूरी नोटिफिकेशन्स को छोड़कर बाकी सब बंद कर देता है। ‘एडैप्टिव बैटरी’ को ऑन रखें ताकि ऐप्स बैटरी कम खर्च करें।
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें
फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। इसे आमतौर पर हमेशा फुल ब्राइटनेस पर रखने की जरूरत नहीं है।
- सेटिंग्स में ‘डिस्प्ले’ पर जाएं और ब्राइटनेस कम करें। आप नोटिफिकेशन बार से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
- ऑटो-ब्राइटनेस को बंद करें, क्योंकि ये कई बार जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस बढ़ा देता है। ‘एडैप्टिव ब्राइटनेस’ ऑफ करने से आपकी आंखें और बैटरी दोनों खुश रहेंगी।
लॉक स्क्रीन को मैनेज करें
‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ फीचर समय और तारीख दिखाता है, लेकिन ये बैटरी खाता है। इसे कंट्रोल करके आप बैटरी बचा सकते हैं।
- Samsung: सेटिंग्स में ‘लॉक स्क्रीन’ पर जाएं और ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ बंद करें। या ‘व्हेन टू शो’ में सेट करें कि ये सिर्फ टैप करने पर या खास समय पर दिखे।
- Google: सेटिंग्स में ‘डिस्प्ले’ > ‘लॉक स्क्रीन’ पर जाएं। ‘ऑलवेज शो टाइम एंड इन्फो’ ऑन करें और सेट करें कि ये कब काम करे। इससे बैटरी की खपत कम होगी।
स्क्रीन टाइमआउट सेट करें
फोन की स्क्रीन जितनी देर ऑन रहती है, उतनी बैटरी खर्च होती है। अगर आप फोन अनलॉक छोड़ देते हैं, तो ये सेटिंग बदलें।
- सेटिंग्स में ‘डिस्प्ले’ > ‘स्क्रीन टाइमआउट’ पर जाएं। यहां 15 सेकंड से 10 मिनट तक का ऑप्शन चुन सकते हैं। 15 या 30 सेकंड चुनना बैटरी बचाने का अच्छा तरीका है।
बैकग्राउंड ऐप अपडेट्स बंद करें
बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स डेटा और बैटरी दोनों खाती हैं। समय-समय पर चेक करें कि कौन सी ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रही हैं।
- Samsung: सेटिंग्स में ‘बैटरी’ > ‘बैकग्राउंड यूसेज लिमिट्स’ पर जाएं और ‘पुट अनयूज्ड ऐप्स टू स्लीप’ चालू करें। ‘स्लीपिंग ऐप्स’ या ‘डीप स्लीपिंग ऐप्स’ में जाकर उन ऐप्स को चुनें जो बैकग्राउंड में न चलें। ध्यान दें, स्लीपिंग ऐप्स को कभी-कभी अपडेट्स मिलेंगे, लेकिन डीप स्लीपिंग ऐप्स तब तक नहीं चलेंगी जब तक आप उन्हें यूज न करें।
- Google: सेटिंग्स में ‘बैटरी’ > ‘बैटरी सेवर’ > ‘एडैप्टिव बैटरी’ ऑन करें। इससे कम यूज होने वाली ऐप्स बैकग्राउंड में कम काम करेंगी। ‘ऐप्स’ > ‘ऐप बैटरी यूसेज’ में जाकर किसी ऐप को मैन्युअली डिसेबल करें या ‘ऑप्टिमाइज्ड’ सेट करें।
इन आसान तरीकों से आप अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं। पावर सेविंग मोड, कम ब्राइटनेस, लॉक स्क्रीन मैनेजमेंट, स्क्रीन टाइमआउट और बैकग्राउंड ऐप्स को कंट्रोल करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। अपनी जरूरतों के हिसाब से सेटिंग्स बदलें और फोन को पूरे दिन इस्तेमाल करें बिना चार्जर की चिंता किए।