iPhone के बेस्ट अल्टरनेटिव्स: Galaxy S25 Ultra, OnePlus 13, Vivo X200 Pro आदि

iPhone अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस और इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन यह हर किसी के लिए परफेक्ट नहीं है। सीमित कस्टमाइजेशन, ज्यादा कीमत या फिर कुछ नया आजमाने की चाहत के चलते कई यूजर्स अब iPhone के अल्टरनेटिव्स यानी विकल्प की तलाश कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि लेटेस्ट Android फ्लैगशिप्स न सिर्फ iPhone से मुकाबला करते हैं, बल्कि बड़ी बैटरी, वर्सटाइल कैमरे और ज्यादा कस्टमाइजेशन के साथ कई बार उसे पीछे भी छोड़ देते हैं। इस आर्टिकल में हमने भारत में उपलब्ध बेस्ट iPhone अल्टरनेटिव्स की लिस्ट तैयार की है, जो iPhone 16 Pro से कई मामलों में बेहतर हैं।

भारत में iPhone के बेस्ट अल्टरनेटिव्स

डिवाइस कीमत (लगभग)
OnePlus 13 69,999 रुपये
Google Pixel 9 Pro 99,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra 1,06,999 रुपये
Vivo X200 Pro 94,999 रुपये
Xiaomi 15 Ultra 1,09,999 रुपये

OnePlus 13

OnePlus का लेटेस्ट फोन OnePlus 13 आईफोन का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे कंपनी ProXDR डिस्प्ले कहती है। 2K रिजॉल्यूशन के साथ यह iPhone 16 Pro की तुलना में ज्यादा शार्प और क्रिस्प विजुअल्स प्रदान करता है। कैमरा डिपार्टमेंट में भी OnePlus 13 निराश नहीं करता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस है। Hasselblad इमेजिंग सिस्टम के साथ यह प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी देता है, जो iPhone 16 Pro के साथ कड़ा मुकाबला करता है।

OnePlus 13

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो Android डिवाइसेज के लिए सबसे तेज चिप है। गेमिंग, हैवी सोशल मीडिया यूज या मल्टीटास्किंग जैसे परफॉर्मेंस-हैवी टास्क में यह iPhone 16 Pro जितना ही सक्षम है और अतिरिक्त रैम इसे और फुर्तीला बनाती है। बैटरी के मामले में OnePlus 13 iPhone को पूरी तरह पीछे छोड़ देता है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W SuperVOOC वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। iPhone 16 Pro की चार्जिंग स्पीड इसके आसपास भी नहीं है।

Google Pixel 9 Pro

गूगल का यह फोन स्पेक्स की रेस में शायद सबसे आगे न हो, लेकिन प्रैक्टिकल स्मार्टफोन फोटोग्राफी और प्योर Android सॉफ्टवेयर में Google का कोई जवाब नहीं। Google Pixel 9 Pro में 6.3-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह iPhone 16 Pro के डिस्प्ले जैसा ही है। Pixel 9 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस है। Google की एडवांस्ड मशीन लर्निंग और कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी इसे खास बनाती है, खासकर लो-लाइट शॉट्स में, जो iPhone 16 Pro से बेहतर साबित हुए हैं।

Google Pixel 9 Pro

Google का Tensor G4 प्रोसेसर इस फोन को पावर देता है, जो ऑन-डिवाइस AI फीचर्स जैसे ट्रांसलेशन, Circle to Search और इमेज एडिटिंग को सपोर्ट करता है। Apple Intelligence की तुलना में Pixel 9 Pro का Gemini इंटीग्रेशन ज्यादा एडवांस्ड है, हालांकि A18 Pro चिप रॉ पावर में थोड़ा आगे है। इसमें 4,700mAh बैटरी है, जो 27W वायर्ड और 21W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बैटरी मेट्रिक्स Android स्टैंडर्ड्स से थोड़ा पीछे है, लेकिन iPhone 16 Pro से बेहतर है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

अगर आप एक फीचर-पैक्ड फ्लैगशिप चाहते हैं, जो प्रोडक्टिविटी टूल के तौर पर भी काम करे, तो फिर Samsung Galaxy S25 Ultra को हराना मुश्किल है। इसमें S-Pen है, जो iPhone में नहीं मिलता। कई लोग स्टाइलस को पुराना मान सकते हैं, लेकिन नोट्स लेने, स्केचिंग और अन्य टास्क के लिए S-Pen का इस्तेमाल करने के बाद आप इसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। Samsung का यह फ्लैगशिप 6.9-इंच Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2K रिजॉल्यूशन देता है। यह iPhone 16 Pro के Super Retina XDR OLED स्क्रीन से ज्यादा आकर्षक लगता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है। इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम, OIS), 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस है। यह सेटअप Apple के बेस्ट iPhone कैमरों से आगे है और रियल-वर्ल्ड रिजल्ट्स में भी यह अंतर दिखता है। Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, साथ ही ढेर सारे Galaxy AI फीचर्स, जैसे कि ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन, Circle to Search, Gemini इंटीग्रेशन और ऑब्जेक्ट रिमूवल के लिए इमेज एडिटिंग टूल्स हैं। Samsung ने 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया है, जो Apple के iOS अपडेट स्टैंडर्ड्स से मेल खाता है। इसमें 5,000mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo X200 Pro

Vivo भले ही हमेशा सुर्खियों में न रहे, लेकिन इसकी X सीरीज फ्लैगशिप्स ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त छाप छोड़ी है। Vivo X200 Pro कैमरा-फर्स्ट स्मार्टफोन है, जिसे Zeiss के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और इसका असर इसके रिजल्ट्स में दिखता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3.7x ऑप्टिकल जूम, OIS) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस है। पूरा सेटअप Zeiss ऑप्टिक्स और Vivo V3+ इमेजिंग चिप का इस्तेमाल करता है। यह फोन नेचुरल बोकेह और सटीक स्किन टोन्स के साथ DSLR जैसा फील देता है। iPhone 16 Pro की इमेज प्रोसेसिंग की तुलना में X200 Pro एक कदम आगे है।

Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। यह MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो Snapdragon 8 Elite के लगभग बराबर है। डेली यूज या गेमिंग में यह चिप आपको निराश नहीं करेगी, हालांकि A18 Pro रॉ पावर में थोड़ा आगे है। इसमें 6,000mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो iPhone 16 Pro को बैटरी और चार्जिंग स्पीड में पीछे छोड़ देती है।

Xiaomi 15 Ultra

Xiaomi 15 Ultra हार्डवेयर की सीमाओं को तोड़ने वाला फोन है और यह पहली नजर में ही दिखता है। इसमें 6.73-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। इस लिस्ट के अन्य फोन्स की तरह यह स्पेक्स iPhone 16 Pro को आसानी से पीछे छोड़ देते हैं।

Xiaomi 15 Ultra

इसका Leica-पावर्ड कैमरा सेटअप इसे और खास बनाता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम, OIS), 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (4.3x ऑप्टिकल जूम, OIS) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस है। Leica के इमेजिंग फिल्टर्स, मल्टीपल फोकल लेंथ्स, बिल्ट-इन LUTs और कई मोड्स iPhone 16 Pro को कैमरा फीचर्स में कहीं पीछे छोड़ देते हैं। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इस फोन को पावर देता है और इसमें Hyper AI फीचर्स जैसे कि AI राइटिंग, AI स्पीच रिकॉग्निशन, AI इंटरप्रेटर और Gemini AI इंटीग्रेशन हैं। 5,410mAh बैटरी 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Apple का iPhone 16 Pro एक शानदार ऑल-राउंडर है, लेकिन Android फ्लैगशिप्स कई अहम क्षेत्रों में आगे निकल चुके हैं। चाहे वह तेज चार्जिंग, बड़ी बैटरी या वर्सटाइल कैमरा सिस्टम हो, OnePlus 13, Google Pixel 9 Pro, Samsung Galaxy S25 Ultra, Vivo X200 Pro, और Xiaomi 15 Ultra जैसे फोन iPhone को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, तो OnePlus 13 बेस्ट वैल्यू देता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Vivo X200 Pro और Xiaomi 15 Ultra शानदार हैं। वहीं, प्रोडक्टिविटी और AI फीचर्स के लिए Galaxy S25 Ultra और Pixel 9 Pro बेहतरीन हैं।

No posts to display