एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone जैसा फील, जानें इससे जुड़े बेस्ट ऐप्स

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है, लेकिन आप iPhone का स्टाइलिश लुक और स्मूथ अनुभव पसंद करते हैं, तो आप सही जगह हैं! एंड्रॉयड फोन्स की सबसे बड़ी खासियत उनकी कस्टमाइजेशन है, जिससे आप बिना नया फोन खरीदे iOS जैसा लुक और फील पा सकते हैं। चाहे होम स्क्रीन का लेआउट हो, आइकन्स का डिजाइन, लॉक स्क्रीन या कंट्रोल सेंटर, आप सब कुछ iPhone जैसा बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स की जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आपका एंड्रॉयड फोन देखने और यूज करने में iPhone जैसा लगेगा। तो चलिए, अपने एंड्रॉयड फोन को iPhone यानी Apple जैसा लुक और फीस देने की कोशिश करते हैंः

iOS स्टाइल का लॉन्चर इंस्टॉल करें

लॉन्चर आपके फोन की होम स्क्रीन को पूरी तरह बदल देता है। अगर आप अपने एंड्रॉयड को iPhone जैसा लुक देना चाहते हैं, तो लॉन्चर से शुरुआत करें।

  • Google Play Store से iOS स्टाइल वाला लॉन्चर डाउनलोड करें, जैसे Launcher OS, Launcher OS 18 या HiPhone Launcher। ये ज्यादातर फ्री हैं, लेकिन बिना ऐड्स के लिए पेड वर्जन ले सकते हैं।
  • Nova Launcher भी एक शानदार ऑप्शन है। ये आपको आइकन्स, ऐप ड्रॉअर, लॉक स्क्रीन और जेस्चर सेट करने की आजादी देता है, ताकि फोन iPhone की तरह काम करे।
  • Go Launcher EX iOS स्टाइल थीम्स को आसानी से इंस्टॉल करने देता है।
  • लॉन्चर इंस्टॉल करने के बाद उसे डिफॉल्ट होम स्क्रीन बनाएं और iOS जैसा लुक सेट करें।

iOS थीम, स्किन या आइकन पैक डाउनलोड करें

लॉन्चर के साथ iOS स्टाइल के आइकन पैक या थीम्स यूज करें। ये आपके फोन को और रियल iPhone जैसा बनाते हैं।

  • Play Store पर iOS आइकन पैक या iOS थीम्स सर्च करें। आप खास वर्जन की थीम्स भी पा सकते हैं।
  • अपने लॉन्चर ऐप में जाकर इन आइकन्स या थीम्स को अप्लाई करें।
  • ध्यान दें, ज्यादातर आइकन पैक आपके फोन के डिफॉल्ट लॉन्चर के साथ काम नहीं करते। इसके लिए Nova Launcher जैसे थर्ड-पार्टी लॉन्चर की जरूरत पड़ेगी।
  • थीम्स और आइकन्स आपके ऐप्स के लुक को iPhone जैसा बनाएंगे।

iOS स्टाइल के ऐप्स इंस्टॉल करें

सिर्फ आइकन्स बदलने से लुक तो iPhone जैसा हो जाएगा, लेकिन ऐप्स का फील एंड्रॉयड जैसा रहेगा। iOS स्टाइल के ऐप्स डाउनलोड करके अनुभव को बदल सकते हैं।

  • iMessage के लिए Beeper, BlueBubbles या SunBird जैसे ऐप्स यूज करें। इनके लिए Mac की जरूरत हो सकती है और कुछ फीचर्स लिमिटेड होंगे।
  • Apple Music Play Store पर उपलब्ध है। आप चाहें, तो iMusic और Music Player & MP3 जैसे ऐप्स डाउनलोड करें, जो Apple Music का लुक देते हैं।
  • iCalendar और iCalculator जैसे यूटिलिटी ऐप्स डाउनलोड करें, जो iOS के कैलेंडर और कैलकुलेटर की नकल करते हैं।

ये ऐप्स आपके फोन को न सिर्फ iPhone जैसा दिखाएंगे, बल्कि यूज करने का अहसास भी वैसा ही देंगे।

iOS स्टाइल का लॉक स्क्रीन सेट करें

लॉक स्क्रीन आपके फोन का पहला इंप्रेशन है। iOS स्टाइल का लॉक स्क्रीन ऐप डाउनलोड करें।

  •  Lock Screen iOS 17 या iLock जैसे ऐप्स इंस्टॉल करें। ये iOS की लॉक स्क्रीन का लुक और नोटिफिकेशन्स का स्टाइल कॉपी करते हैं।
  •  कुछ ऐप्स iOS स्टाइल के पासकोड भी सेट करने देते हैं, जो सिक्योरिटी बढ़ाता है।
  •  इन ऐप्स को सही से काम करने के लिए कुछ परमिशन्स देनी होंगी, जैसे- कैमरा एक्सेस, ताकि आप लॉक स्क्रीन से फोटो ले सकें।
  •  ये आपके फोन को तब भी iPhone जैसा बनाएंगे, जब आप उसे एक्टिवली यूज न कर रहे हों।

कंट्रोल सेंटर ऐप से क्विक सेटिंग्स बदलें

iPhone का कंट्रोल सेंटर स्वाइप करके सेटिंग्स एक्सेस करने का आसान तरीका है। आप अपने एंड्रॉयड में भी ऐसा कर सकते हैं।

  • Android 12 या उससे ऊपर के फोन्स में स्वाइप-डाउन क्विक सेटिंग्स मेन्यू होता है, जहां डेटा, अकाउंट और डिवाइस सेटिंग्स मिलती हैं।
  • iOS स्टाइल कंट्रोल सेंटर के लिए Control Center iOS या iCenter जैसे ऐप्स डाउनलोड करें।
  • ये ऐप्स आपके स्वाइप-डाउन मेन्यू को iPhone के कंट्रोल सेंटर जैसा बनाते हैं, जिसमें ब्राइटनेस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और दूसरी सेटिंग्स का iOS जैसा लेआउट होता है।

डायनामिक थीमिंग और फॉन्ट्स का यूज करें

एंड्रॉयड की कस्टमाइजेशन को और बढ़ाने के लिए डायनामिक थीमिंग और फॉन्ट्स यूज करें।

  • Android 12 और उससे ऊपर के वर्जन में डायनामिक थीमिंग फीचर है, जो वॉलपेपर के आधार पर पूरे सिस्टम और ऐप्स में कलर अप्लाई करता है। सेटिंग्स में ‘वॉलपेपर एंड स्टाइल’ पर जाएं और iPhone जैसे हल्के या न्यूट्रल कलर्स चुनें।
  • Play Store से iOS स्टाइल फॉन्ट्स डाउनलोड करें, जैसे- San Francisco फॉन्ट, जो iPhone में यूज होता है। इन्हें अप्लाई करने के लिए कुछ फोन्स में डिफॉल्ट ऑप्शन होता है या आपको थर्ड-पार्टी ऐप यूज करना पड़ेगा।

ये छोटे बदलाव आपके फोन को iPhone के और करीब लाते हैं।

ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने एंड्रॉयड फोन को iPhone जैसा लुक और फील दे सकते हैं। iOS लॉन्चर, आइकन पैक, ऐप्स, लॉक स्क्रीन, कंट्रोल सेंटर और डायनामिक थीमिंग के साथ कस्टमाइज करने का विकल्प मौजूद है। अपनी पसंद के हिसाब से सेटिंग्स बदल सकते हैं और बिना नया फोन खरीदे iPhone का आनंद ले सकते हैं। Play Store पर ढेरों ऑप्शन्स हैं, तो आजमाएं और अपने फोन को नया लुक दें!

No posts to display