
नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक स्मार्टफोन खरीदारों को आकर्षित करने के लिए शानदार छूट दे रहे हैं। चाहे आप Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप लेना चाहते हों या कोई किफायती ऑप्शन, इस हफ्ते के क्रेडिट कार्ड ऑफर्स डिवाइस की बढ़ती कीमत को कम करने में मदद कर सकते हैं, खासकर जब ब्रांड्स प्रीमियम प्राइसिंग पर जोर दे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Amazon और Flipkart पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर को लेकर आए हैं, जिसमें इंस्टेंट कैशबैक से लेकर EMI पर बचत शामिल है।
इस हफ्ते के बेस्ट स्मार्टफोन बैंकिंग ऑफर्स
यहां कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिलने वाली बेस्ट डील्स की जानकारी दे रहे हैंः
iPhone 16 डील
Amazon iPhone 16 पर फ्लैट ₹4000 की इंस्टेंट छूट दे रहा है, जो निम्नलिखित बैंक कार्ड्स पर लागू है:
- Axis Bank क्रेडिट कार्ड
- ICICI Bank क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड को छोड़कर)
- ICICI CBCC क्रेडिट कार्ड
- Kotak Bank क्रेडिट कार्ड
ये छूट चेकआउट के समय अपने आप लागू हो जाती है यानी इसके लिए किसी कूपन कोड की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन कार्ड्स के साथ खरीदारी का सही समय है।
OnePlus Nord 4 डील
OnePlus Nord 4 पर भी कुछ सीमित समय के बैंक डिस्काउंट मिल रहे हैं:
- ICICI Bank क्रेडिट कार्ड्स पर ₹4500 की इंस्टेंट छूट (Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड को छोड़कर)।
- HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 6 महीने या उससे ज्यादा की EMI ट्रांजैक्शन पर ₹1250 की इंस्टेंट छूट।
ये ऑफर Nord 4 को मिड-रेंज में और आकर्षक बनाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो EMI प्लान चुन रहे हैं।
iPhone 16e डील
Flipkart ने हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e पर निम्नलिखित बैंक ऑफर्स दिए हैं:
- सभी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर ₹4000 की छूट।
- Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 5% अनलिमिटेड कैशबैक।
फ्लैट ₹4000 की छूट तुरंत बचत देती है और अतिरिक्त कैशबैक नियमित Flipkart यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है।
CMF Phone 1 डील
CMF का पहला स्मार्टफोन भी बैंक डील्स के साथ आता है, जो इसकी वैल्यू को और बढ़ाता है:
- सभी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर ₹2000 की छूट।
- Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 5% अनलिमिटेड कैशबैक।
एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के लिए ये ऑफर्स इसकी कीमत को और कम करते हैं, जिससे यह और बेहतर डील बन जाता है।
अगर आप इस हफ्ते अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो Amazon और Flipkart पर ये बैंक ऑफर्स आपकी अच्छी खासी बचत करा सकते हैं। फ्लैगशिप मॉडल्स जैसे iPhone 16 से लेकर बजट ऑप्शन्स जैसे CMF Phone 1 तक, सही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपको इंस्टेंट बचत या अतिरिक्त कैशबैक दिला सकता है। हालांकि खरीदारी पूरी करने से पहले चेकआउट पेज पर कार्ड की पात्रता और शर्तों को जरूर चेक करें।