इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें लिस्ट

मई का तीसरा हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिहाज से खास रहने वाला है। इस हफ्ते कई बड़े ब्रांड्स जैसे OnePlus, Infinix, Xiaomi और iQOO अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके अलावा, लावा का एक फोन भी इस हफ्ते लॉन्च होने वाला है। बाकि ये सभी लॉन्च भारत के बाहर यानी चीन और मलेशिया जैसे देशों में हो रहे हैं, लेकिन ऐसा मुमकिन है कि आने वाले समय में ये फोन्स भारतीय बाजार में भी दस्तक दें। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और उनमें क्या खास होगा।

इस हफ्ते लॉन्च होने वाले मोबाइल की लिस्ट 

स्मार्टफोन लॉन्च डेट देश
OnePlus Ace 5 Racing Edition & Ultra 23–24 मई, 2025 (संभावित) चीन
Infinix GT 30 Pro 21 मई, 2025 मलेशिया
Xiaomi Civi 5 Pro 22 मई, 2025 चीन
iQOO Neo 10 Pro+ 20 मई, 2025 चीन
Lava Shark 5G 23 मई, 2025 भारत

OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Ultra

OnePlus इस हफ्ते चीन में अपनी Ace 5 सीरीज के दो नए मॉडल Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि इसकी कंफर्म तारीख अभी सामने नहीं आई है। Ace 5 Racing Edition में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिलेगा, जो भारत में 27 मई को लॉन्च होने वाले Realme GT 7 में भी देखने को मिलेगा। वहीं, Ace 5 Ultra में Dimensity 9400+ चिपसेट होगा, जो पहले से OPPO Find X8s और Vivo X200s जैसे फोन्स में इस्तेमाल हो रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। Racing Edition में 6.77-इंच की OLED डिस्प्ले (1080p रिजॉल्यूशन) और Ultra वर्जन में 6.83-इंच की OLED डिस्प्ले (1.5K रिजॉल्यूशन) दी जाएगी। दोनों में 7000mAh की बैटरी होगी, लेकिन चार्जिंग स्पीड अलग-अलग होगी। Racing Edition में 80W और Ultra वर्जन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें, तो दोनों में 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

Infinix GT 30 Pro

Infinix GT 30 Pro

Infinix 21 मई को मलेशिया में अपने गेमिंग फोकस स्मार्टफोन GT 20 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Infinix GT 30 Pro लॉन्च करेगा। यह फोन खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर होंगे, जिन्हें रीमैप किया जा सकता है। इन्हें गेमिंग के अलावा, क्विक फोटोग्राफी जैसे शॉर्टकट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के रियर में साइबर-मेकैनिकल डिजाइन और डायनामिक लाइटिंग सिस्टम होगा, जिसमें 20 से ज्यादा कस्टम लाइटिंग इफेक्ट्स मिलेंगे।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले (144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन) हो सकती है। इसके अलावा, इसमें 5500mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi Civi 5 Pro

Xiaomi Civi 5 Pro

Xiaomi 22 मई को चीन में अपना नया स्मार्टफोन Civi 5 Pro लॉन्च कर सकता है। Xiaomi के पार्टनर Lu Weibing के अनुसार, यह फोन चीन में iPhone के बेस वर्जन को कड़ी टक्कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में नया Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 16GB रैम होगी। इसमें 1.5K क्वाड-कर्व डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें pill-shaped पंच होल कटआउट होगा। कैमरा सेटअप में 50MP टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसमें 60mm की फोकल लेंथ होगी। इसके अलावा, फोन में 6000mAh से अधिक बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

iQOO Neo 10 Pro+

iQOO Neo 10 Pro+

iQOO 20 मई को चीन में अपना नया स्मार्टफोन Neo 10 Pro+ लॉन्च करने जा रहा है, जो कि BMW M Motorsport एडिशन के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन तीन कलर व्हाइट, ब्लैक और Super Pixel (नीला) में लॉन्च किया जाएगा।

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Q2 सुपरकंप्यूटिंग चिप मिलने की पुष्टि हो चुकी है। यह डिवाइस 6.82-इंच 2K डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें पंच-होल डिजाइन होगा। बैटरी की बात करें, तो इसमें 7000mAh की बैटरी और 120W सुपर फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर होगा।

Lava Shark 5G

Lava Shark 5G

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava जल्द ही अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Lava Shark 5G भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट, कुछ प्रमुख फीचर्स और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। Lava ने पुष्टि की है कि Lava Shark 5G भारत में 23 मई को लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन का AnTuTu स्कोर 4 लाख से अधिक है, जो इसके अच्छे परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X रैम सपोर्ट करेगा और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी, जिससे यह बजट कैटेगरी में 5G कनेक्टिविटी वाला एक आकर्षक विकल्प बन सकता है। फोटोग्राफी की बात करें, तो Lava Shark 5G में 13MP का AI-बेस्ड मेन रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा यानी यह धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा।

No posts to display