Kia की नई क्रॉसओवर Niro से उठा पर्दा, 3 इंजन ऑप्शन में आएगी

15752

Kia India ने भारत में तेजी से अपने पैर जमा लिए हैं आज यह कंपनी देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड में अपनी जगह बना चुकी है। इस समय कंपनी भारत में kia seltos, Kia Sonet और Kia Carnival जैसी गाड़ियां बेचती है। अब Kia ने अपनी नई क्रॉसओवर Kia Niro 2022 से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने Niro को 2021 Seoul Mobility Show में पेश किया है। नई Kia Niro एक क्रॉसओवर है जोकि बिल्कुल नए डिजाइन लैंग्वेज और अप-मार्केट इंटीरियर के साथ आई है। यह गाड़ी तीन पावरट्रेन ऑप्शन में है। कंपनी के मुताबिक नई Niro में  इको-फ्रेंडली मटीरियल्स, अडवांस टेक्नॉलजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों की जरूरत को पूरा करते हैं।

Kia Niro में मिलेगा स्पोर्टी डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो नई Niro में स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा, इसका डिजाइन HabaNiro कॉन्सेप्ट से काफी इंसपायर्ड है, जिसे 2019 में न्यू यॉर्क मोटर शो में पेश किया गया था। इस ड्यूल-टोन पेंट स्कीम वाली क्रॉसओवर में Niro का सिग्नेचर ‘Tiger Face’ देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें  LED DRLs, अपराइट विंडोज, स्पोर्टी C पिलर और बूमरैंग-शेप टेललैंप्स दिए गये हैं जिनसे इसका लुक बेहतर नज़र आता है। यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने दिया ग्राहकों को झटका, 11000 रुपये महंगी हुई यह पॉपुलर SUV

इसलिए खास है इंटीरियर

खास बात यह है कि Niro के इंटीरियर में रीसाइकिल किए गए मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें रिसाइकिल किए गए वॉलपेपर भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इस क्रॉसओवर में दी गई सीट्स यूकलिप्टस के पत्तियों से बनाए गए फैब्रिक की हैं और डोर पैनल्स में वॉटर-बेस्ड पेंट कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा इंटीरियर आपको किसी और गाड़ी में शायद ही देखने को मिले। यह भी पढ़ें: Swift पर बेस्ड होगी Maruti की नई छोटी SUV ! जानिये कब तक आएगी

ऐंबिएंट मून लाइटिंग

प्रीमियम फील देने के लिए Niro में ऐंबिएंट मून लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक गियरशिफ्ट डायल दिया गया है। इसमें एसिमेट्रिकल सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसकी क्रॉ सीट्स स्लिम और हल्की हैं और इनके हेडरेस्ट्स में पीछे की तरफ कोट हैंगर भी लगा है। यह क्रॉसओवर ग्रीनजोन ड्राइव मोड के साथ आती है, जो ऑटोमैटिकली (P) HEV को EV ड्राइव मोड में ट्रंसफर कर देता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस क्रॉसओवर को साल 2023 में भारत में लॉन्च कर सकती है।

Web Stories