मारुति के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ा दिए दाम, जनवरी से महंगा पड़ेगा कार खरीदना

16430

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरूवार को घोषणा की थी कि अगले साल जनवरी से उसकी गाड़ियों के दाम बढ़ जायेंगे। मारुति के बाद ऑडी (Audi) ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें  1 जनवरी से प्रभावी होगी। यानी अगर आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसी महीने कार खरीद कर आप काफी पैसा बचा सकते हैं। आइये जानते हैं आखिर कितनी महंगी हो जायेंगी ऑडी की कारें ।

3 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी

ऑडी (Audi)  ने अपने पूरे मॉडल रेंज में कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है, जो अगले साल जनवरी से लागू हो जायेंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट और परिचालन लागत में बढ़ोतरी को कारण बताया है। इस समय कंपनी भारत में  A4, A6, A8 L, Q2, Q5, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e- ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT जैसी कारों की बिक्री करती है। यह भी पढ़ें: Maruti ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, अगले साल से महंगी होंगी कारें

इस मौके पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि “हमारे चुनिंदा मॉडल्स की नई मूल्य सीमा ब्रांड की प्रीमियम कीमत स्थिति सुनिश्चित करेगी, जिससे ब्रांड और हमारे डीलर भागीदारों दोनों के लिए विकास सुनिश्चित होगा, कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि बढ़े हुए दाम का प्रभाव न्यूनतम हो। ऑडी  ने इस साल 9 नए प्रोडेक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को ऑफसेट करने के लिए प्राइस करेक्शन को आवश्यक है।” यानी अब अगले महीने से ऑडी की कार खरीदने के लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी होगी। यह भी पढ़ें: बिना बैटरी सिर्फ 36,000 रुपये में लॉन्च हुआ Bounce Infinity e-scooter, 499 रुपये में बुकिंग शुरू

आखिर एक महीने पहले ही क्यों होती घोषणा ?

एक बात गौर करने वाली है कि कार कंपनियां हर साल एक महीने पहले ही क्यों घोषणा करती है कि उनकी कारें  महंगी होने वाली है, दरअसल दिसम्बर महीने में कार कंपनियों को अपनी इन्वेंटरी को क्लियर करना होता है, जिसके लिए उन्हें यह तरीका अपनाना होता है कि दाम बढ़ने वाले हैं ताकि लोग पहले ही कार खरीद लें और उनका स्टॉक क्लियर हो जाए।

Web Stories