40,000 से कम में आते हैं 55 इंच के ये शानदार स्मार्ट टीवी, सिनेमा जैसा मिलेगा अनुभव

3492

स्मार्टफोन के साथ अब स्मार्ट टीवी का क्रेज भी खूब पॉपुलर हो रहा है। इस समय कोरोना काल की वजह से लोग घर पर ही ज्यादा समय बिता रहे हैं तो ऐसे में स्मार्ट टीवी पर वेब सीरिज और अपनी पसंदीदा फिल्मों का मज़ा अलग ही है।  इस समय देश में 55 इंच के साइज़ वाले स्मार्ट टीवी का सेगमेंट काफी बड़ा और पॉपुलर भी हो रहा है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं। तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं।

Thomson Oath Pro 55 स्मार्ट टीवी

कम बजट और शानदार फीचर्स के साइंच स्मार्ट टीवी Thomson ब्रांड इस समय काफी पॉपुलर है। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी में न सिर्फ बढ़िया क्वालिटी देती है बल्कि डिस्प्ले भी काफी अच्छा देती है। आप एक 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Thomson Oath Pro 55 स्मार्ट एंड्राइड टीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह टीवी 55 इंच Ultra HD (4K) डिस्प्ले से लैस है जिसका Resolution 3840 x 2160 पिक्सेल्स है। कंपनी ने इसमें IPS पैनल लगाया है। बेज़ेल लैस डिजाइन की वजह से इसमें मैक्सिमम व्यू एरिया मिलता है। इसका व्यू एंगल 178 Degree है, यह 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसका IPS पैनल इस टीवी की सबसे बड़ी खूबी है इसलिए इसमें विडियो और फोटो देखने का एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। यह 4K HDR 10 को भी सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें mediatek quad core प्रोसेसर लगा है जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-450 मिलता है। इसकी वजह से इस टीवी की परफॉरमेंस अच्छी बनती है। इसमें lag-free स्मूथ विजुअल मिलते हैं। इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.यह Android 9.0 का और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है। इस टीवी की कीमत 38,999 रुपये है।

OnePlus U Series स्मार्ट टीवी

Oneplus का U Series 55U1 एक शानदार 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी है। इसका resolution 3840X2160 है। इसका डिस्प्ले काफी बेहतर है जोकि 60 Hz Refresh Rate पर चलता है। इस टीवी में आपको बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलेगी। साउंड की बात करें तो इसमें 30W के 2.0 चैनल स्पीकर्स दिए हैं. इसमें डॉल्बी atmos, डॉल्बी ऑडियो DTS-HD जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है, इसके अलावा इनमें Oxygen Play, OnePlus कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे आप अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. इन टीवी के साथ एक रिमोट भी मिलता है जिस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस शॉर्ट कीज के जरिये मिलता है।  जिसकी कीमत 52999 रुपये है।

Kodak 55CA0909 स्मार्ट टीवी

kodak कंपनी अपने किफायती स्मार्ट LED टीवी के लिए जाना जाती है। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये से कम है तो आप Kodak 55CA0909 स्मार्ट टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। इस टीवी की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसके अलावा इसमें 30W के दो स्पीकर्स आपको मिलते हैं । इसमें HDMI के लिए 3 पोर्ट और USB के लिए 2 पोर्ट दिए हैं इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है. परफॉरमेंस के लिए इसमें CA53 Quad core का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali – 450 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 1.75GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है।

Web Stories