20000 रूपये से भी कम में आते हैं ये टैबलेट, काम हो या मनोरंजन, सभी के लिए हैं बेस्ट

19585

ऑनलाइन क्लासेज हों या वर्क फ्रॉम होम, फिर चाहे एंटरटेनमेंट ही क्यू ना हो, पिछले कुछ समय से टैबलेट की मांग जा रही है। टैबलेट की स्क्रीन स्मार्टफोन से बड़ी और लैपटॉप की स्क्रीन से छोटी होने की वजह से यह इस्तेमाल करने में काफी सुविधाजनक होते हैं। टैबलेट वजन में काफी हल्के और पोर्टेबल होते हैं। अक्सर इनका वजन एक मानक लैपटॉप के वजन का लगभग एक तिहाई होता है, इसलिए चाहे आप काम करना पसंद करें या चलते-फिरते मनोरंजन करें, टैबलेट एक स्पष्ट लाभ प्रदान करते हैं। आज हम आपके लिए 15000 रूपये से भी कम कीमत के टैबलेट की लिस्ट लेकर आये हैं, जो कि कम खर्च में जरूरत पूरा काने में आपकी मदद करेगी। ये भी पढ़े :बेस्ट ऑफिस चेयर, जो वर्क फ्रॉम होम में रखेंगी आपके शरीर का ध्यान

बेस्ट टैबलेट अंडर 20000

Samsung Galaxy Tab A7 26.31 cm (10.4 inch)
Realme Pad 4 GB RAM 64 GB ROM
Nokia Tab T20 4GB RAM 64GB ROM

Samsung Galaxy Tab A7 26.31 cm (10.4 inch)

अगर आप बजट प्राइस में सैमसंग का टैबलेट देख रहे हैं तो Samsung Galaxy Tab A7 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 10.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज (1 TB एक्सपेंडेबल) और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,040 एमएएच की बैटरी मिल जाती है। यह एक वाई-फाई ओनली एंड्रॉइड टैबलेट है। कैमरा सेटअप में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इसके साथ आपको हेडफ़ोन जैक, 7.5W चार्जर मिल जाता है। वारंटी के साथ आप इसे 15999 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े :Data Storage का आसान उपाय, बेस्ट 1 TB External Hard Disk Drive

Realme Pad 4 GB RAM 64 GB ROM

टैबलेट की लिस्ट में Realme Pad भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको 2000×1200 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.4-इंच WUXGA + LCD डिस्प्ले, 8MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा मिलता है। यह वाई-फाई और 4जी एलटीई दोनों को सपोर्ट करता है जिससे इस टैबलेट में आपको कालिंग की सुविधा भी मिल जाती है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज आता है जी से आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं। MediaTek का 12nm Helio G80 चिपसेट इस किफायती टैबलेट को पावर देता है। टैबलेट एंड्रॉइड 11 पर आधारित पैड के लिए रियलमी यूआई चलाता है। 7,100mAh की पॉवरफुल बैटरी आने वाले इस टैबलेट को 18800 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े :फ़ोन से ऑन-ऑफ होंगे ये Wifi वाले गीजर, एक टच में मिलेगा गर्म पानी

Nokia Tab T20 4GB RAM 64GB ROM

थोड़े समय पहले लांच Nokia T20 टैबलेट, बजट टैबलेट के लिए बाजार में किसी के लिए भी एक ठोस विकल्प है।की तलाश करने वाले यूज़र्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन के आया है। Unisoc T610 चिप के साथ Nokia Tab T20 में 10.4-इंच 2K LCD डिस्प्ले है। इस पर आपको 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलती है। कैमरों के लिए, Nokia T20 टैबलेट में 5MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रियर कैमरा है, यह वाई-फाई और 4जी एलटीई दोनों को सपोर्ट करता है। जो ऑनलाइन क्लास हो या ऑफिस वर्क, ज़ूम जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और कैज़ुअल तस्वीरें क्लिक करने के लिए पर्याप्त हैं। Android 11 को आउट ऑफ द बॉक्स चलाने वाला Nokia T20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हेडफ़ोन जैक और 10W चार्जर इसके साथ आता है। आप इसे 18499 रूपये की कीमत में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े :500 से भी कम में आते हैं ये Multiplug sockets

Web Stories