बेस्ट हैं ये वाटर रेजिस्टेंट Trimmers, कीमत 894 रुपये से शुरू

21836

अगर आप अपनी दाढ़ी को नया स्टाइल देना चाहते हैं, तो ट्रिमर (trimmer) आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे आप एक पेशेवर लुक पा सकते हैं! ट्रिमर की खासबात यह है कि आपको कुछ ही मिनटों में दाढ़ी को नया लुक दे सकते हैं, इसके लिए आपको किसी सैलून जाने की जरूरत भी नहीं है। इसके अलावा, कई ट्रिमर water-resistant फीचर के साथ आते हैं, जो टिकाऊ भी होते हैं। साथ ही, इसे साफ रखना भी आसान होता है। आप चाहें, तो ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

NOVA NG 1151
नोवा एनजी 1151 (NOVA NG 1151) ट्रिमर आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकता है। इसकी खास बात यह है कि कुछ मिनटों में ही अपनी दाढ़ी को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। यह आपको पेशेवर दिखने में मदद करेगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया यह ट्रिमर बहुत कम शोर में काम करता है और इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ब्लेड होते हैं। निर्माताओं का दावा है कि यह फुल चार्ज होने के बाद 60 मिनट तक काम कर सकता है। इसे चार्ज होने में 1.5 घंटे लगता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग केबल और फाइबर बॉडी है,जो इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाता है। ब्लेड में कोटिंग है जो ट्रिमिंग के दौरान घर्षण को कम करती है। ब्लेड प्रीमियम क्वालिटी वाले स्टील से बने हैं। यह वाटर रेजिस्टेंट है और इसे साफ करना भी आसान है। फ्लिपकार्ड पर 36 प्रतिशत छूट के साथ यह 1,399 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।
यह भी पढ़ेंः मार्च में लॉन्च होगी धांसू बाइक Royal Enfield Scram 411, जानें इससे जुड़ी पांच बातें…

VEGA MEN X1 BEARD TRIMMER
VEGA MEN X1 BEARD TRIMMER शक्तिशाली और दाढ़ी को ट्रिमर करने के लिहाज से परफेक्ट है। यह जंग-मुक्त और सेल्फ-शार्पनिंग ब्लेड्स से लैस है। यह यूएसबी केबल के साथ आता है, जिसे पावर बैंक, एडेप्टर या किसी भी पावर सोर्स से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। ट्रिमर की IPX7 रेटिंग है। इसमें अलग करने योग्य हेड और कंघी को हर उपयोग के बाद धोया जा सकता है। यह एक घूमने वाले पहिये से सुसज्जित है, जो आपको लंबाई सेटिंग्स (0.5 मिमी से 20 मिमी तक) के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। इसमें 600 mAh की बैटरी है, जो 90 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है और यह 90 मिनट तक चल सकती है। आसान और चलते-फिरते चार्ज, हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ट्रैवल फ्रेंडली भी है। अमेजन पर 27 प्रतिशत छूट के साथ यह 1,090 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

KUBRA KB-8000 CORDLESS TRIMMER
कुब्रा केबी-8000 कॉर्डलेस ट्रिमर (KUBRA KB-8000 CORDLESS TRIMMER) कॉर्डलेस/कॉर्डेड ट्रिमर है, जो कुछ ही मिनटों में तेज ट्रिम दे सकता है। यह 120 मिनट में पूरी तरह चार्ज होने के बाद 90 मिनट का रन टाइम प्रदान करता है। यदि समय समाप्त हो रहा है, तो आप इसे प्लग इन भी कर सकते हैं और इसे कॉर्डेड ट्रिमर के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह 40 लेंथ सेटिंग्स प्रदान करता है ताकि आप अपने बालों को वांछित लंबाई तक आसानी से ट्रिम कर सकें। इसकी बॉडी वाटर रेसिस्टेंट है और इसे IPX6 रेटिंग मिली हुई है। इसमें आपको यूएसबी केबल की सुविधा मिलती है। एर्गोनोमिक डिजाइन वाला यह ट्रिमर मजबूत और आरामदायक पकड़ सुनिश्चित करता है। मजबूत स्विच सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी झटके के ट्रिमर को सुरक्षित रूप से चालू कर सकें। ट्रिमर का वजन लगभग 300 ग्राम है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर भी दिए गए हैं। फिलहाल 40 प्रतिशत छूट के साथ इसकी कीमत अमेजन पर 894 रुपये है। कंपनी दो साल की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ेंः देसी कंपनी Lava ने लॉन्च किया बेहद किफायती Earphone, कीमत 799 रुपये

Web Stories