boat Rockerz 330 Pro इयरफोन्स हुए लॉन्च, 60 घंटे बिना रुके म्यूजिक करें एन्जॉय

16707

देश में नेक्बैन्ड इयरफोन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है, कुछ साल पहले तक ये सबकी पहुंच में नहीं थे लेकिन अब कम कीमत होने की वजह से ये सबकी पहुंच में आ रहे हैं, यही वजह है कि वायर इयरफोन की जगह अब लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। भारतीय ब्रांड boAt ने मार्केट में अपना नया नेक्बैन्ड इयरफोन Rockerz 330 Pro लॉन्च किया है। कंपनी ने यह दावा है कि इनमें 60 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये इयरफोन्स 20 घंटे तक चल जाएंगे।

Rockerz 330 Pro इयरफोन्स में कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलेगा ऐसा दावा किया गया है। फुल चार्ज में ये 60 घंटों तक आपका आठ देते हैं ऐसे में आप काफी समय तक म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। जो लोग ट्रेवल करते हैं उनके लिए भी ये काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। Rockerz 330 Pro में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल पेयरिंग, फास्ट पेयरिंग, बेहतर कनेक्टिविटी रेंज और बेहतर बैटरी लाइफ के लिए हाई पावर एफिशिएंसी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh की मिलेगी बड़ी बैटरी

इन नेक्बैन्ड इयरफोन्स में ASAP Charge का फीचर मिलता है  जिसकी मदद से  सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर ही 20 घंटों का बैकअप तैयार कर देता है। इसमें एक मल्टी-फंक्शन बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप स्मार्टफोन के कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट कर सकेंगे। एक टैप के जरिए अपने फोन का वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। इनमें 10mm ड्राइवर लगे हैं जोकि दमदार साउंड देने में मदद करते हैं और पावरफुल बास प्रदान करते हैं। BoAt Rockerz 330 Pro को IPX5 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ लंबे समय तक पहनने के लिए तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किया शानदार गेमिंग लैपटॉप Predator Helios 500

कीमत की बात करें तो boAt Rockerz 330 Pro को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं और ये आपको 5 कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू, टील ग्रीन, रेजिंग रेड और ब्लेज़िंग येलो में मिलेंगे। कीमत और फीचर्स के लिहाज से तो ये बेहतर ही नज़र आ रहे हैं अब यह देखना होगा कि साउंड क्वालिटी के मामले में भी क्या ये उतने ही अच्छे होंगे।  नए क्बैन्ड इयरफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Web Stories