BSNL ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव फिर भी हैं बड़े फायदे

19777

भारत सरकार उपक्रम BSNL ने अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है। वहीं हाल में जब से निजी ऑपरेटरों ने अपने प्लान में बदलाव किया है तब से तो BSNL की मांग और भी ज्यादा हो गई है। इसे देखते हुए कंपनी नए यूजर्स के लिए कई प्लान लेकर आई है वहीं पुराने यूजर्स के लिए भी बहुत कुछ खास है। हाल में इस सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर्स के लिए 2,399 रुपये का सालाना प्लान पेश किया था। वैसे तो इस प्लान की वैधता 365 दिनों की थी लेकिन कंपनी 90 दिन अतिरिक्त दे रही थी। हालांकि यह प्लान सिर्फ 15 जनवरी तक ही वैध था लेकिन अब इस वार्षिक प्लान में बदलाव किया गया है। 2,399 रुपये के इस प्लान में अब 365 दिनों की वैधता के साथ 75 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। यानी कि कुल 440 दिन तक यह प्लान वैध है और इसके सारे बिनिफिट्स आपको मिलते रहेंगे।

BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान के बेनिफिटस

BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 440 दिन की वैधता के साथ आपको हर रोज 3 GB डाटा मिलता है। यानी कि आपको कुल 1,320 GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही हर रोज अनलिमिटेड कॉलिंग भी उपलब्ध है। रोमिंग की बात करें तो वैसे तो ​बीएसएनएल की सर्विस पूरे देश में है सिर्फ मुंबई और दिल्ली को छोड़कर। वहां एमटीएनएल की सर्विस उपलब्ध है और उसी के तहत रोमिंग सर्विस मिलती है। हालांकि रोमिंग फ्री है। वहीं इस सर्विस के तहर हर रोज आपको 100 एसएमएस भी मुफ्त में मिलता है। रही बात वैल्यू ऐडेट सर्विस की तो आपको बीएसएनएल के तहत PRBT सर्विस फ्री में मिलती है और आप प्रमुख ओटीटी सर्विस EROS Now entertainment का भी लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें : क्यों बेस्ट हैं BSNL के 118 रुपये और 147 रुपये के शॉर्ट टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानें यहां

कंपनी के इस प्लान में पहले 365 दिन के साथ 90 दिन अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा था। ऐसे में यूजर्स को कुल 455 दिन की वैधता मिलती थी लेकिन कंपनी ने अब इसे 15 दिन कम कर दिया है। बावजूद इसके यह काफी अच्छा प्लान कहा जाएगा। क्योंकि इस बदलाव के बाद भी यह निजी ऑपरेटरों के मुकाबले सस्ता प्लान है।

Jio और Airtel हैं बेहद महंगे

यदि आप BSNL के इस प्लान की तुलना Jio और Airtel के वार्षिक प्लान से करते हैं तो इनके प्लान काफी महंगे कहे जाएंगे। Jio के पास 2,879 रुपये का एक प्लान है जिसमें अपको हर रोज 2 GB डाटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS दिया ​जाता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। वहीं इसमें कोई भी अतिरिक्त वैधता उपलब्ध नहीं है। 2जीबी डाटा के साथ जियो के पास एक और प्लान है जिसकी कीमत 3,119 रुपये है। इस प्लान में आपको सारे बेनिफिट्स समान ही मिलते हैं सिर्फ हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन साल भर के लिए ​मिल जाता है और अतिरिक्त 10 GB डाटा भी दिया जाता है। इसे भी पढ़ें : Flipkart Republic Day Sale: इन शानदार स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जानें

वहीं Airtel की बात की जाए तो कंपनी के पास भी 2 GB डेली डाटा के साथ 365 दिनों की वैधता वाला प्लान है जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 SMS मिल जाता है। कंपनी के पास समान ​बेनिफिट्स के साथ 3,359 रुपये का एक प्लान है जिसमें आपको डिज़नी+ हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

Web Stories