इस प्लान में BSNL दे रहा हर रोज 3 जीबी डाटा और 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, जानिए डिटेल्स

19474

जहां सभी निजी आॅपरेटर्स ने अपने टैरिफ प्लान बढ़ा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल एक नई चाल चल रहा है। कंपनी ने न सिर्फ अपने पुराने रेट रखे हैं बल्कि यूजर्स को ढेरों बेनिफिट्स भी दे रहा है। हाल में बीएसएनएल ने अपना सालाना प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। इस सालाना प्लान का शुल्क 2399 रुपये का है जिसमें पहले 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। परंतु अब कंपन ने 90 दिन अतिरिक्त देने का वादा किया है। यानी कि इस पर कुल 455 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि यूजर्स को यह बात बताना जरूरी है कि कंपनी का यह प्लान सिर्फ 15 जनवरी तक ही वैध है। इसके बाद अगर आप लेते हैं तो फिर 90 दिन अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। यदि इसकी तुलना रिलायंस जियो के प्लान से करें तो वहां जियो द्वारा 2,545 रुपये के प्रीपेड प्लान में 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। जबकि बीएसएनलए 90 दिन अतिरिक्त दे रहा है। हालांकि इससे पहले बीएसएनएल ने 60 दिन की वैलिडिटी बढ़ाने का ऑफर दिया था जिसमें ग्राहक को 425 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी।

इस प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस ऑफर में यूजर को अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन फी और प्रतिदिन 3 GB का हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है। यदि डेली का 3जीबी लिमिट खत्म हो जाता है तो उसके बाद उसे 80Kbps की स्पीड दी जाएगी। ये स्पीड FUP यानि ऑपरेटर फिर यूसेज पालिसी पर आधारित है। इस ऑफर को लेने वाले यूजर को बीएसएनएल ट्यून्स के साथ OTT कंटेंट और Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है जहां 12,000 से भी ज्यादा फिल्मे, म्यूजिक वीडियोज और कई शॉर्ट विडियो कंटेंट भी मिलते हैं। इसे भी पढ़े:BSNL ने अनलिमिटेड कॉल व डेटा के साथ लॉन्च किए सस्ते 184 रु, 185 रु, 186 रु और 347 रु वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानें बेनिफिट्स

बीएसएनएल के यूजर जान लें कि कुछ दिनों पहले 60 दिन की वैलिडिटी वाला ऑफर 90 दिन की वैलिडिटी के ऑफर से अलग है। 60 दिन वाला 31 दिसम्बर तक ही था जबकि 90 दिन वाला आॅफर 15 जनवरी को समाप्त होने वाला है।

इसके साथ ही बीएसएनएल के दो और प्रीपेड प्लान्स की खबर आई है एक है 1498 रूपए और 1999 रूपए के प्रीपेड प्लान्स। 1498 का प्रीपेड प्लान लेने यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स, प्रतिदिन 100 फ्री SMS, 2 GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। वही उसके 1,999 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में वो यूजर को अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स, प्रतिदिन 100 फ्री SMS, 500 GB हाई स्पीड डाटा देगा।

Web Stories