लूट लो! सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकते हैं realme का यह शानदार स्मार्टफोन, जानिये

21133

अगर आप एक कम वाला शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए बेहतर फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर अपनें पार्टनर को नया स्मार्टफोन देने की सोच रहे हैं तो भी यह रिपोर्ट आपके फायदे की होगी। दरअसल फ्लिप्कार्ट (Flipkart) पर Realme C11 (2021) स्मार्टफोन पर एक खास ऑफर चल रहा है जिसके तहत फोन को आप सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकते हैं। क्यों चौंक गये न आप ? लेकिन यह सच है। चलिए बताते हैं आपको इस ऑफर के के बारे में।

Realme C11 (2021) पर महा ऑफर

Realme C11 (2021) के 2GB +32GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिप्कार्ट (Flipkart) पर 7,999 रुपये है। लेकिन इस फोन पर आपको इस समय 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये को कीमत में मिलेगा। Flipkart Axis Bank Credit Card से इस फोन को खरीदने पर आपको इस फोन पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन जो सबसे बड़ा ऑफर इस फोन पर दिया जा रहा है वो है एक्सचेंज ऑफर। जीहां अगर आप अपना पुराना फोन Realme C11 (2021) से एक्सचेंज करते हैं तो आपको फोन पर 6,950 रुपये तक की वैल्यू मिल जाती है, उस हिसाब से 7,499 रुपये में से 6,950 रुपये कम कर दें तो कुल कीमत 549 रुपये आती हैं जोकि एक शानदार डील कही जा सकती है  इसके अलावा आप इस फोन को 260 रुपये की EMI में भी खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए  Flipkart पर जाएं।

Realme C11 (2021) के फीचर्स

इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। यह फोन 2 GB रैम के साथ आता है। पावर के लिए इस फोन में पावरफुल 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ ही आपको मिलता है 10W की चार्जिंग सपोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का भी सपोर्ट मिल जाता है। यह पढ़ें: दमदार साउंड के साथ Redmi Smart TV X43 हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

फोटो व वीडियो के लिए फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Realme C11 (2021) की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G  LTE , वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

ये भी हैं ऑप्शन

Infinix Hot 10S

10 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में Infinix Hot 10S एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि 4GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले है जोकि 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatech helio G85 processor दिया है यह फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर रन करता है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए Infinix Hot 10S के पिछले हिस्से में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का सेकेंडरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 6,000 mAh बैटरी दी गई है।

Micromax In 2b

इसके अलावा Micromax का ‘ In 2b’ स्मार्टफोन भी  आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 8999 रुपये है। फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है। यह अधिकतम 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया गया है। कैमरा फीचर की बात करें, तो माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। फोन के फ्रंट में 5 MP का कैमरा मौजूद है। Micromax In 2B में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Web Stories