डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड? जानें तरीका

ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है। इसे आप पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (PDF) में प्रिंट करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1346

क्या आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) गुम हो गया है? हां, तो फिर इसको लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे डिजिटली भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको चुनाव आयोग की साइट पर विजिट करना होगा। ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है। इसे आप पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (PDF) में प्रिंट करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Voter ID Card

Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के लॉगइन पेज https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए ई-ईपीआईसी (e-epic) के विकल्प पर क्लिक करें। यह आपको होम पेज पर ही दिखाई देगा।
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बना लें। अगर है तो अगले स्‍टेप पर जाएं। एक बार अकाउंट बन जाए, तो फिर लॉगइन पेज पर डिटेल्‍स दर्ज करके लॉगइन करें।
  • आपको ई-ईपीआईसी (e-epic) डाउनलोड का ऑप्‍शन दिखेगा। इसपर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगी।
Voter ID Card

मोबाइल नंबर को करना होगा रजिस्टर

  • सभी वोटर्स अपनी वोटर आईडी को डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अलग नहीं है पहले आपको यह रजिस्टर करना होगा। यह कार्य आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
  • वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने का काम आप दो तरीके से कर सकते हैं। आप मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) की मदद ले सकते हैं या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। यदि फोन में ऐप नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आयोग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी से लॉगइन करें।
  • लॉगइन करने के बाद आपको डाउनलोड ई-ईपीआईसी (e-epic) का विकल्प दिखेगा। उसके बाद मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर डालकर आप पीडीएफ में अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल में एक क्यूआर कोड (QR code) भी दिखेगा, जिसे स्कैन करके पूरी डिटेल देखी जा सकेगी।
  • नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी मिल जाएगी।
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डिजीलॉकर (digilocker) पर स्टोर करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter ID Card) पर एक सिक्‍योर क्यूआर कोड होगा, जिसमें तस्‍वीरें के साथ पूरी डिटेल होगी, ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके।

Web Stories