नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor plus , अब हुई पहले से ज्यादा सेफ

27362

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प(Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर+(Splendor+) को XTEC वेरिएंट में लॉन्च किया है। नए मॉडल को पहले से ज्यादा फ्रेश लुक दिया है साथ ही इसमें कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। Hero Splendor+ XTEC की दिल्ली में एक्स-शोरूम 72,900 रुपये से शुरू होती है। नई स्प्लेंडर+ XTEC 5 साल की वारंटी के साथ आती है। यह बाइक आपको  Sparkling Beta Blue, Canvas Black, Tornado Grey और Pearl में आई है जिस पर वाइट हाईलाइट्स दी गई हैं

एडवांस्ड इंजन

बात करें इंजन की तो नई Splendor+ XTEC में 97.2cc का BS-VI इंजन लगा है जोकि 7.9 BHP की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। नई स्प्लेंडर+ XTEC बेहतर ईंधन दक्षता के लिए i3S पेटेंट तकनीक के साथ आती है।  यह i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। नए मॉडल में कुछ अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और इंटेंसिटी पोजीशन लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: मॉडर्न डिजाइन वाली ये Electric Scooter फुल चार्ज में देती है 85 km की रेंज, कीमत 50,000 रु से कम

सेफ्टी फीचर्स

नई Splendor+ XTEC में सेफ्टी फीचर्स भी पूरा ध्यान रखा है । इस बाइक में Side-stand Engine cut-off वाला फीचर जोड़ दिया है। इसके अलावा अगर बाइक गिर जाती है तब इंजन अपने आप बंद हो जाएगा। जहां तक बात इसके स्टाइल की करें तो इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है बस स्टाइल को फ्रेश लुक देने के लिए इसे नए ग्राफिक्स और कलर में उतारा है।

Web Stories