मूवी देखते वक्त बार-बार आने वाली कॉल्स से हैं परेशान? अपनाएं ये बेस्ट तरीके

2425

कभी-कभी ऐसा होता होगा कि आप मोबाइल पर ऑनलाइन कोई सीरीज या फिर फिल्म देख रहे हैं लेकिन फोन पर आने वाले कॉल्स के कारण बीच-बीच में डिस्टर्बेंस आ रहा है। अब अगर आप फोन का फ्लाइट मोड ऑन करते हैं तो फिर इंटरनेट भी बंद हो जाएगा और आप ऑनलाइन मूवी नहीं देख पाएंगे। या फिर कभी ऐसा भी होता होगा कि आप किसी का फोन नहीं उठाना चाहते लेकिन आप इंटरनेट सर्फ करना चाहते हैं। अब ऐसे में आपके पास फ्लाइट मोड का विकल्प होता है लेकिन इससे नेट भी बंद हो जाता है। अब आपके सामने यही परेशानी होती है कि करें तो करें क्या? अब जहां चाह है, वहां राह है। बस ऐसे ही इस समस्या से निजात पाने के कई जुगाड़ हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जो आपकी परेशानी को हल कर देंगे। चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं…

तरीका नंबर 1
इस तरीके का नाम ‘कॉल फॉरवार्डिंग’ (Call Forwarding) है। इसमें आप अपनी कॉल्स की किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई ऐसा नंबर होना चाहिए जो बंद हो। अगर आप चालू नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करेंगे तो फिर दूसरा शख्स परेशान हो जाएगा। अगर आपके पास कोई बंद नंबर है तो आपको ये स्टेप्स अपनाने हैं। सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग ओपन करनी है। फिर आप कॉल सेटिंग में जाएं। यहां पर कॉल फॉरवार्डिंग पर क्लिक करें। यहां पर आपको ऑलवेज फॉरवर्ड, फारवर्ड व्हेन बिजी और फॉरवर्ड व्हेन अनआंसर्ड जैसे तीन ऑप्शन दिखेंगे। आप ऑलवेज फॉरवर्ड पर क्लिक करें। आप वो नंबर लिखें जो बंद है और जिस पर आप कॉल फारवर्ड करना चाहते हैं। अब इनेबल पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके नंबर पर आने वाले सभी कॉल्स बंद हो जाएंगे और वो दूसरे नंबर पर डायवर्ट हो जाएंगे। इससे होगा ये कि आप बिना डिस्टर्बेंस के नेट चला सकेंगे और मूवी देख सकेंगे।

तरीका नंबर 2
इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं। यहां जाकर साउंड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। आप डू नॉट डिस्टर्ब पर क्लिक करें। इतना करने के बाद कॉल्स पर टैप करें। अब आपके सामने पॉपअप आएगा। आपको डू नॉट अलाउ एनी कॉल्स पर क्लिक करना है। इसके बाद अलाउ रिपीट कॉलर्स टॉगल को भी बंद कर दें। बस हो गया आपका काम।

तरीका नंबर 3
इस तरीके का नाम कॉल बैरिंग है। इसके लिए आपको कालिंग या फोन आइकन पर क्लिक करना है। आप ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। अब सेटिंग ओपन करें और कॉल्स पर टैप करें। इसके बाद खुलने वाले मेनू में कॉल बैरिंग पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे ऑप्शन आएंगे। आपको ऑल इनकमिंग कॉल्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे कॉल बैरिंग पासवर्ड मांगे जाएंगे। सामान्यतः ये पासवर्ड 0000 या फिर 1234 होते हैं। आप इन दोनों में से कोई भी इंटर करके देखिए। जो लग जाए, उसे इंटर करने के बाद टर्न ऑन पर क्लिक करें। आपका काम हो गया।

Web Stories