दिसंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री में आई गिरवट, सिर्फ इतनी गाड़ियां ही बिकीं

18454

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  कंपनी ने पिछले महीने (दिसंबर 2021) में 1,53,149  यूनिट्स को बिक्री की है।  जबकि साल 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहनों की बिक्री की थी।  जिसके साथ कंपनी की बिक्री में इस बार गिरावट आई है।  वहीं बात डोमेस्टिक सेल की करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 1,30,869 वाहनों की ही बिक्री कर पाई है जबकि साल 2020 की सामान अवधि में यह आंकड़ा 1,50,288 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, ऐसे में इस बार कंपनी की बिक्री में13 फीसदी की गिरावट आई है।   

मिनी सेगमेंट की बात करें तो पिछले महीने Alto और S-Presso की 16,320 यूनिट्स की बिक्री हई जबकि साल 2020 में सामान अवधि में यह आंकड़ा 24,927 यूनिट्स की बिक्री का रहा है।इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S और WagonR की कुल 69,345 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 77,641 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। यह भी पढ़ें ओकाया का यह स्कूटर फुल चार्ज में देगा 200 km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां

इसके अलावा मिड रेंज सेगमेंट में पिछले साल सेडान कार सियाज की 1,204 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 1,270 यूनिट्स की बिक्री का रहा था,इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Ertiga, Gypsy, S-Cross, Vitara Brezza और XL6 की 26,982 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि साल 2020 में कंपनी ने 25,701 वाहनों की बिक्री की थी, यानी इस बार कंपनी को फायदा हुआ है।  इसके अलावा Eeco की पिछले महीने कंपनी ने 9,165 यूनिट्स की बिक्री की जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 11,215 यूनिट्स का रहा था। कुल मिलाकार देखा जाए तो दिसंबर 20 21 मारुति सुजुकी के लिए ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ, अब उम्मीद की जा रही है नया साल कंपनी के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि कई नए मॉडल्स लॉन्च होने बाकी हैं। 

Web Stories