MG की कॉम्पैक्ट EV जल्द होगी भारत में पेश, सिंगल चार्ज में देगी 150km की रेंज

MG की नई कॉम्पैक्ट EV देश की सबसे छोटी पैसेंजर कार (smallest passenger car) होगी। इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी और लंबाई 2.9 मीटर है।

30569

MG Motor India जल्द ही भारत में अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार (electric car) पेश कर सकती है। इसकी रोड टेस्टिंग भारत में शुरू हो गई है। नए मॉडल को 2023 की पहली छमाही में देश में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) पर आधारित है, जिसे आंतरिक रूप से E 230 कहा जाता है। बता दें कि इसे साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। हालांकि कंपनी इसमें भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ बदलाव कर सकती है।

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले देश में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) लॉन्च करेगी। नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी।

EV की स्पाई ईमेज आई सामने
MG की नई कॉम्पैक्ट EV देश की सबसे छोटी पैसेंजर कार (smallest passenger car) होगी। इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी और लंबाई 2.9 मीटर है। अगर मारुति ऑल्टो से इसकी तुलना करें, तो यह इससे लगभग 400 मिमी छोटा है। आपको बता दें कि इंडोनेशियन-स्पेसिफिकेशन मॉडल में 12-इंच स्टील व्हील्स है। हालांकि भारत मॉडल में अलॉय व्हील है। हालांकि जिस व्हीकल को स्पॉट किया गया है, वह लेफ्ट-हैंड ड्राइव व्हीकल है।

इसमें एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील है, जो इंडोनेशियाई-स्पेक मॉडल में नहीं है। MG compact EV को भारतीय स्थिति के हिसाब से तैयार किया जाएगा। एमजी इंजीनियर एयर कॉन और बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को अपडेट करेंगे। इसमें आपको बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ कई हाई-एंड फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः Mahindra Scorpio-N भारत में हुई लॉन्च, 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ यहां देखें कीमत की पूरी लिस्ट

फुल चार्ज में 150 km की रेंज
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की इस कॉम्पैक्ट कार में टाटा ऑटोकॉम्प की बैटरी होगी। टाटा नेक्सॉन के समान ही एमजी ई230 LFP cylindrical cells का उपयोग करेगा। यह सेल किफायती, विश्वसनीय और भारतीय परिस्थितियों के लिए अनुकूल हैं। कहा जा रहा है कि नए मॉडल में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक होने की संभावना है। इसका रियल ड्राइविंग रेंज 150 km होने की संभावना है। पावरट्रेन 40bhp होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Toyota Electric SUV सिंगल चार्ज में देगी 500 Km की रेंज! जानें कब होगी लॉन्च

Web Stories