Nothing Phone (1) की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, जुलाई में आने वाला है ये तगड़ा डिवाइस

Nothing का नया डिवाइस Nothing Phone (1) आने वाले जुलाई महीने में एंट्री लेने वाला है। कंपनी इस डिवाइस को 12 जुलाई को ग्लोबल तौर पर पेश करने वाली है।

30128

Nothing का नया डिवाइस Nothing Phone (1) जुलाई महीने में एंट्री लेने वाला है। कंपनी इस डिवाइस को 12 जुलाई को ग्लोबल तौर पर पेश करने वाली है। यह भी साफ कर दिया है कि नया डिवाइस लॉन्च के बाद भारत में भी सेल किया जाएगा। फोन की सेल भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर शुरू की जाएगी। फिलहाल लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह प्री-आर्डर बुकिंग 24 जून यानी आज से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही यह प्री-ऑर्डर विंडो केवल नथिंग कम्युनिटी मेंबर्स के लिए शुरू हुई है। वहीं, कंपनी जल्द ही बड़े पैमाने पर भी इस फोन को उपलब्ध करने वाली है। आइये, आपको इस पोस्ट में नथिंग फोन (1) के प्री-ऑर्डर, फीचर्स और अन्य खास जानकरी डिटेल में बताते हैं।

Nothing Phone (1) की प्री ऑर्डर बुकिंग शुरू

इस फोन का लॉन्च 12 जुलाई को होगा, लॉन्च से पहले यूके में नथिंग कम्युनिटी मेंबर्स के लिए खास प्री-ऑर्डर विंडो शुरू की गई है। इसके लिए कंपनी कम्युनिटी मेंबर्स को एक प्राइवेट कोड देगी, इस कोड को कंपनी वेबसाइट पर दर्ज करना होगा, जिसके जरिए बुकिंग की जाएगी। साथ ही यह कोड केवल 48 घंटों के लिए ही वैलिड रहेगा। बता दें कि नथिंग फोन (1) की कुछ यूनिट ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही जो यूजर डिवाइस को प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें ऑर्डर के दौरान नथिंग फोन (1) की एक्सेसरी या ईयर (1) पर £20 का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। जबकि फोन लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को नथिंग फोन (1) वैरियंट पसंद करने और ऑर्डर पूरा करने के लिए प्री-ऑर्डर लिंक दिया जाएगा। कंपनी का यह भी दावा है कि प्री-ऑर्डर ग्राहकों को पहले सेल से पहले डिवाइस डिलीवर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Xiaomi के इस फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर भारत और अन्य देशों के लिए होंगे या नहीं। हालांकि यह बात पहले ही कन्फर्म हो चुकी है कि लॉन्च के बाद जल्द ही ये नया डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

अगर फोन के फीचर्स की बात करें, तो नथिंग फोन 1 को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिसमें फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आई थी। बताया गया था कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के मामले में नए डिवाइस में 8GB रैम होगी। इसके साथ ही OS को लेकर पहले ही साफ हो गया है कि यह डिवाइस कंपनी के कस्टम नथिंग ओएस के साथ एंड्रॉइड 12 पर रन करेगा। खास बात यह भी है कि फोन एलईडी स्ट्रिप्स के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आएगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं फ्रंट डिस्प्ले पर पंच होल डिस्प्ले होगा और चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः 64MP कैमरा सेटअप और Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ POCO F4 5G, जानें कीमत

Web Stories