OnePlus 9RT 5G भारत में हुआ लॉन्च, आधे घन्टे से कम में होगा फुल चार्ज

19538

OnePlus ने साल 2021 में अपना पहला लॉन्च ‘OnePlus 9RT 5G’ के रूप में आज कर दिया है। यह नया डिवाइस कई अच्छे फीचर्स के साथ आया है और जो लोग स्लो चार्ज फ़ोन से परेशान हैं उनके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके अलावा यह फोन फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने वालों को भी काफी पसंद आ सकता है। यह फोन पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

सिर्फ 29 मिनट में होगा फुल चार्ज

OnePlus 9RT में  5G 4,500mAh की बैटरी लगी है जोकि Warp Charge 65T से लैस है, और खास बात यह है कि महज 15 मिनट में यह फोन 65 फीसदी चार्ज होगा जबकि फुल चार्ज होने में इसे सिर्फ 29 मिनट का समय लगेगा । फ़ास्ट चार्जिंग वाला फीचर इस फोन की एक बड़ी खूबी होगी जोकि यूजर्स को काफी पसंद आएगा।परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है और यह प्रोसेसर है ग्राफिक्स गेमिंग के लिए और मल्टीटास्किंग के लिए भी काफी अच्छा है। यह फोन OxygenOS बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: 5000 से कम में आते हैं ये खास वायरलेस ईयरबड्स, मिलेगी बढ़िया बैटरी लाइफ

कीमत और उपलब्धता

OnePlus 9RT 5G को Hacker Black और Nano Sliver कलर में ख़रीदा जा सकता है।  यह फोन दो वेरिएंट में ख़रीदा जा सकता है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वेरिएंट रुपये है जबकि  12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वेरिएंट रुपये है 46,999 है। इस फोन को आप  OnePlus Store App, OnePlus Store , अमेजन,Reliance डिजिटल, My Jio, क्रोमा और सभी आउटलेट से ख़रीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी। यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास और इंटरटेनमेंट के लिए Samsung Galaxy Tab A8 भारत में हुआ लॉन्च

डिस्प्ले और कैमरा

इस फोन में 6.62 इंच का E4 OLED flat डिस्प्ले लगा है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसका टच सैंपल 300Hz है, जबकि गेमिंग के दौरान यह बढ़कर 600Hz तक पहुंच सकता है। इस फोन  50-megapixel + 16-megapixel + 2-megapixel ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 megapixel का कैमरा दिया है। फ़ोन का डिजाइन अच्छा है, यह स्लिम होने के साथ बेहतर ग्रिप भी देगा।

Web Stories