दमदार प्रोसेसर और कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Redmi K50, K50 Pro, जानें क्या है खास

23486

चीनी मोबाइल निर्माता Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में रेडमी K सीरीज के 2 धमाकेदार फोन Redmi K50 और Redmi K50 Pro लॉन्च किए हैं। इससे पहले कंपनी द्वारा K50 सीरीज का गेमिंग वर्जन लॉन्च किया जा चुका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में भी यह फोन जल्द आ सकते हैं, लेकिन इन्हें Xiaomi और POCO की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। क्योंकि कंपनी के सीरीज के फोन को भारत में लॉन्च नहीं करती है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें रेडमी द्वारा पेश किए गए दो दमदार स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Redmi K50 और K50 Pro के पूरे फीचर्स

Redmi K50 के फीचर्स की बात करते हैं तो फोन में 6.67-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले है। कंपनी ने 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेशरेट का उपयोग किया है। फोन की स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus और DC Dimming का प्रोडेक्शन है। स्मार्टफोन Android 12 MIUI 13 पर काम करता है। खास बात यह कि इस स्मार्टफोन में MediaTek के Dimensity 8100 प्रोसेसर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह फोन काफी दमदार बन जाता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi का Redmi K40S हुआ लॉन्च, जानें दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग वाले इस फोन की खूबियां

Redmi K50 कैमरा

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का IMX582 प्राइमरी सेंसर जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा देगा, इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा रहा है। सेल्फी कैमरे के लिहाज से भी यह फोन दमदार है, क्योंकि इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX596 सेंसर मौजूद है।

Redmi K50 स्टोरेज

अगर इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128 से लेकर 256GB का स्टोरेज मिल जाता है, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बैटरी के लिहाज से इस फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, मतलब केवल 30 मिनट में आपका फोन 80% चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः अपने नए लुक से दीवाना बना देगी 2022 Maruti Alto 800, जानें क्या होंगी खूबियां

Redmi K50 कीमत

फोन की कीमत को देखें तो यह फोन 8GB और 128GB स्टोरेज के साथ 2,399 CNY यानी 28,644 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है, वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 256 स्टोरेज के साथ 2,599 CNY यानी 31,031 रुपये में लॉन्च हुआ है। अगर इसके सबसे दमदार 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की बात करें तो यह 2,799 CNY यानी 33,419 रुपये में मिलेगा।

Redmi K 50 Pro

Redmi K 50 Pro स्मार्टफोन 6.67 इंच की क्वॉड एचडी+ 2K डिसप्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। साथ ही आपको 1200 निट्स ब्राइटनेस, 5000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 526पीपीआई पिक्सल डेंसिटी जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। फोन में Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट है। कंपनी ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है।

यह फोन Android-12 MIUI 13 पर रन करेगा। Redmi K 50 Pro फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ बाजार में लाया गया है।

Redmi K 50 Pro कैमरा

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें भी के K50 की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप की बात करें तो कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 120W फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं कंपनी का दावा है कि फोन कुछ ही मिनटों में 100 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।

क्या होगी कीमत

फोन को 2 RAM वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें कंपनी द्वारा 8GB और 12GB RAM दी जा रही है, वहीं स्टोरेज के लिहाज से इसके 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वाले आॅप्श्शन मिलेंगे। रेडमी K 50 Pro की शुरुआती कीमत 2999 युआन यानी लगभग 35,999 रुपये रखी गई है।

Web Stories