ये हैं टॉप Wi-Fi-enabled Printers, सीधे फोन से कर सकते हैं प्रिंट

19865

इन दिनों अधिकांश होम अप्लायंसेज (home appliances) स्मार्ट हो रहे हैं। बाजार में वायरलेस, वाई-फाई इनेबल प्रिंटर (Wi-Fi enabled printer) भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से केवल अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके घर में कहीं से भी डाक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते हैं। चूंकि आजकल अधिकांश डाक्यूमेंट मोबाइल डिवाइस पर भेजे और पढ़े जाते हैं, इसलिए उन्हें प्रिंट करने के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वाई-फाई-इनेबल प्रिंटर (Wi-Fi enabled printer) के साथ आप सीधे अपने फोन से डाक्यूमेंट प्रिंट कर सकते हैं। आप केवल एक फोन का उपयोग करके वायरलेस प्रिंटर पर इमेज, डाक्यूमेंट और सभी प्रकार की फाइलों को प्रिंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं, बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन वाई-फाई इनेबल सक्षम प्रिंटर के बारे में, जो उपयोगी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः इस दिन लॉन्च होगी मेड इन इंडिया Tork Kratos Electric Motorcycle, जानें इसकी खूबियां

बेस्ट हैं ये Wi-Fi-enabled printers

  • HP INK TANK 415 WIFI COLOR PRINTER
  • FUJIFILM INSTAX MINI LINK SMARTPHONE PRINTER
  • EPSON L3250 WIFI ALL IN ONE INK TANK PRINTER

HP INK TANK 415 WIFI COLOR PRINTER

HP के इस प्रिंटर का उपयोग आप ऑफिस या फिर घर में भी कर सकते हैं। इसमें मदद से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी जैसे कार्यों को बड़ी आसानी से किया जा सकता है। इसे सेट करना और वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्ट करना भी काफी आसान है। आप तुरंत उसी नेटवर्क के माध्यम से अपने फोन से डाक्यूमेंट को प्रिंट करना शुरू कर सकते हैं। एचपी प्रत्येक टैंक के साथ कम लागत में higher page yield की पेशकश करता है। इसमें अच्छी बात यह है कि आप एलेक्सा और गूगल होम जैसे ऐप्स की मदद से भी प्रिंटर को कमांड दे सकते हैं। यह इस्तेमाल करने में सुविधाजनक होने के साथ सिंगल प्रोजेक्ट के लिए भी अच्छा है। इसमें ब्लैक ऐंड व्हाइट में 8 पेज प्रति मिनट और कलर डॉक्यूमेंट के लिए 5 पेज प्रति मिनट की स्पीड है। अमेजन पर इसकी कीमत 13,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। इसे 659 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः OnePlus Y1S टीवी सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद, जानें क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

FUJIFILM INSTAX MINI LINK SMARTPHONE PRINTER

फूजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी लिंक स्मार्टफोन प्रिंटर एक मिनी पॉकेट प्रिंटर है, जिसकी मदद से आप कहीं भी प्रिंट निकाल सकते हैं। यह एक अलग तरह का प्रिंटर है। इसे खासकर दोस्तों के साथ यादें बनाने के लिए बनाया गया है। आपको पोलरॉइड कैमरे की तरह स्मार्टफोन कैमरा से भी तस्वीरों को तुरंत प्रिंटआउट किया जा सकता है। यहां आपको विभिन्न तरह की शीट और फ्रेम मिल जाएंगे। इसलिए आप अपनी पसंद से सबसे अच्छा मेल खाने वाला एक चुन सकते हैं। आप मोबाइल एप्लिकेशन के साथ मजेदार तरीके से फोटो को एडिट भी कर सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इस प्रिंटर की कीमत 8,998 रुपये है। इसे आप 424 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

EPSON L3250 WIFI ALL IN ONE INK TANK PRINTER

EPSON L3250 प्रिंटर ऑल-इन-वन फंक्शनैलिटी और वाई-फाई से लैस है। यह ऑफिस और घरेलू उपयोग के लिए बेहतर वायरलेस प्रिंटर है। यह 8100 ब्लैक प्रिंटआउट और 6500 पेज कलर प्रिंटआउट कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप लागत की चिंता किए बिना प्रिंट कर सकते हैं। प्रिंटिंग की गति भी काफी तेज है और यह प्रति मिनट 10 पेज प्रिंट करने का वादा करती है। यह एक हाई पिक्सल डेंसिटी रीप्रोड्यूशर के साथ आता है। इसमें खासकर कलर पिक्चर के लिए बेहतर डिटेल मिलती है। आप बिना बॉर्डर के भी प्रिंट कर सकते हैं। इसकी कीमत अमेजन पर 15,299 रुपये है। इसे आप 720 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Realme Book लैपटॉप का एयर एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Web Stories