नई Bajaj Dominar 250 जल्द ही नए ब्लैक अलॉय व्हील्स में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

23399

देश की प्रमुख 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो)अब अपनी पॉपुलर Dominar 250 बाइक को नए ब्लैक व्हील्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नये ब्लैक व्हील मॉडल पुराने मॉडल को रिप्लेस करेंगे जोकि अब तक व्हाइट और सिल्वर कलर में आते हैं। नए व्हील्स के अलावा इस बाइक में और किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Dominar 250 सीधे तौर पर ऐसे राइडर्स को लुभाती है जो हाई परफॉरमेंस और स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक की चाहत रखते हैं।  

बाइक डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है

Dominar 250 का नया मॉडल लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुतबिक नई Dominar 250 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। और अगर मौजूदा मॉडल की कीमत की बात करें तो इस समय बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है। इंजन की बात करें तो Dominar 250 में 248.8cc , सिंगल-सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है जोकि 8,500 आरपीएम पर 26.6 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 23.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 10.5 sec का समय लगता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह भी पढ़ें: Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक और झलक आई सामने, जानें क्या है इसमें खास

बाइक में फुल LED हेडलैंप्स, मैट ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्ज देखने को मिलते हैं। लेकिन इसमें रियल टाइम फ्यूल माइलेज और गियर पोजिशनिंग जैसी जानकारियां नहीं मिलती। बाइक में 37mm अपसाइड डाउन फोर्क्स, बीम टाइप पेरीमीटर फ्रेम और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक में दिए गये फीचर्स डेली यूज़ के लिए बेस्ट हैं। बजाज डोमिनार 250 का व्हीलबेस 1,453 mm है और यह 157 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। इस बाइक का कर्ब वजन 180 किलो है, यह 13-लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आती है। यह भी पढ़ें: आ रही है सबसे पावरफुल All-electric BMW i7, फुल चार्ज में 600 km से ज्यादा है ड्राइविंग रेंज

बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ डबल डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए दिए हैं। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलता है जोकि तेज रफ़्तार में भी बैलेंस्ड ब्रेकिंग प्रदान करती है। इसमें पीछे की तरफ नाइट्रोक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है।

Web Stories