2022 Bajaj Pulsar N160 भारत में लॉन्च को तैयार! जानें खूबियां

2022 Bajaj Pulsar N160 बाइक को इस साल की शुरुआत में सड़कों पर परीक्षण करते हुए भी देखा गया है, जो जल्द ही लॉन्च की ओर इशारा करती है।

29457

Bajaj Auto (बजाज ऑटो) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2022 Bajaj Pulsar N160 लॉन्च कर सकती है। अभी इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि इस बाइक को कंपनी आगामी कुछ हफ्तों पेश कर सकती है। बाइक को इस साल की शुरुआत में सड़कों पर परीक्षण करते हुए भी देखा गया है, जो जल्द ही लॉन्च की ओर इशारा करती है। अपकमिंग पल्सर N160 नेक्स्ट जेनरेशन पल्सर मॉडल है। कंपनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीजर जारी किया है, जिसने इस बाइक के लॉन्च को हवा दी है।

Bajaj Pulsar N160, Photo-zigwheels

यह भी पढ़ेंः मात्र 1600 रु खर्च कर खरीदें ये Portable AC, कूलिंग मिलेगी जबरदस्त, जानें कीमत और मंथली ईएमआई की डिटेल

कंपनी ने चंद्रमा की तस्वीर के साथ ‘Stay tuned to watch the eclipse’टैगलाइन साझा की है। हालांकि अभी पूरी तरह से यह नहीं कहा जा सकता है कि आगामी लॉन्च होने वाली बाइक पल्सर N160 ही होगी। यह पल्सर N250 की तरह समान स्टाइल वाला मॉडल हो सकता है। हालांकि यह छोटे आकार के इंजन के साथ आएगा और 250 के साइड-स्लंग एंड-कैन के विपरीत एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट का उपयोग करेगा।

हालांकि कंपनी पल्सर NS160 में अधिक शक्ति और टॉर्क के लिए पावरट्रेन को बदल सकती है। इसमें वही NS160-सोर्सेड 160.3 cc मोटर होने की संभावना है, जो 9,000 rpm पर 17.2 PS की अधिकतम पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए जानी जाती है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। N160 के अलावा, कंपनी एक नई पल्सर 125 मोटरसाइकिल डेवलप करने की भी खबर है, जो लॉन्च के लिए पाइपलाइन में भी हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Mahindra की ये टॉप 5 SUVs जल्द देगी दस्तक, जानें फीचर्स, लॉन्च डेट की पूरी डिटेल

Web Stories