TATA Nexon EV MAX जितनी है 2022 Triumph Tiger 1200 एडवेंचर बाइक की कीमत, आखिर क्या है इसमें खास

27756

2022 Triumph Tiger 1200 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हो गई है। यह दो वैरियंट और चार ट्रिम्स में उपलब्ध है। ऑल-न्यू टाइगर 1200 जीटी प्रो की कीमत 19.19 लाख रुपये है, जबकि जीटी एक्सप्लोरर की कीमत 20.69 लाख रुपये, रैली प्रो के लिए 20.19 लाख रुपये और टॉप वैरियंट रैली एक्सप्लोरर की कीमत 21.69 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, भारत हैं। तकरीबन यही कीमत हाल ही में लॉन्च टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स की भी है। आपको बता दें कि नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 (Triumph Tiger 1200) ब्रांड की फ्लैगशिप एडवेंचरमोटर साइकिल है, जो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 को टक्कर देती है। नए टाइगर 1200 की बुकिंग दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी और इसकी डिलीवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है।

2022 Triumph Tiger 1200 में पावरफुल इंजन
टाइगर 1200 में एक नया 1,160 cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,000 आरपीएम पर 147 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ शाफ्ट ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है।

फ्लैगशिप टाइगर में सामने की तरफ 49 mm शोआ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ एक शोआ सेमी-एक्टिव मोनोशॉक यूनिट है। जीटी प्रो और जीटी एक्सप्लोरर वर्नज में 200 mm सस्पेंशन ट्रैवल मिलती है, जबकि रैली और रैली एक्सप्लोरर वर्जन में 220 mm सस्पेंशन ट्रैवल मिलती है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ट्विन 320 मिमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक है।
यह भी पढ़ेंः Komaki के नए Electric Scooter 180 km रेंज, 80 km की टॉप स्पीड के साथ हुए लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

2022 Triumph Tiger 1200

2022 Triumph Tiger 1200 के वैरियंट
नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 (Triumph Tiger 1200) दो वैरियंट- जीटी और रैली में आएगी। इतना ही नहीं, कंपनी Triger 1200 के हर वैरियंट पर दो ट्रिम्स में पेश करेगी। टाइगर 1200 जीटी प्रो और रैली प्रो में 400 km तक की रेंज के साथ 20-लीटर ईंधन टैंक हैं, जबकि रैली एक्सप्लोरर और जीटी एक्सप्लोरर में 600 km तक के 30-लीटर ईंधन टैंक हैं।

GT रेंज 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर अलॉय व्हील्स पर भी चलती है, जिसमें मॉडल अधिक रोड-बायस्ड है। रैली रेंज में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का पिछला हिस्सा स्पोक व्हील्स के साथ लंबी ट्रैवल सस्पेंशन के साथ आता है। नया टाइगर 1200 पहले वाले की तुलना में लगभग 25 kg हल्का है।
यह भी पढ़ेंः Kia 2 जून को भारत में लॉन्च करेगी पहली Electric Car, सिंगल चार्ज में 528 km चलेगी

2022 Triumph Tiger 1200 के फीचर्स
2022 Triumph Tiger 1200 पहले से ज्यादा शार्प, स्लीक और ज्यादा तराशा हुआ दिखता है। नई हेडलैंप इकाई तेज दिखती है और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ आती है, जबकि सेमी-फेयरिंग, स्प्लिट सैडल और लंबा एग्जॉस्ट है। मोटरसाइकिल पर लंबी विंडस्क्रीन फंक्शनल है।

नई टाइगर 1200 में एडजस्टेबल सीट के साथ इलेक्ट्रॉनिक एड्स, फुल-एलईडी लाइटिंग, एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट रडार सिस्टम और लेन चेंज असिस्ट फीचर मिलता है।
यह भी पढ़ेंः स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपये

Web Stories