50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ Vivo Y21T 3 जनवरी को होगा लांच, रेंडर हुए लीक

18309

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में Y-series में नया मॉडल लांच करने वाली है। इस बारे में आज एक बड़ी खबर लीक हुई है जिसके अनुसार यह हैंडसेट 3 जनवरी को भारत में पेश किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग Vivo Y21T कुछ महीने पहले लांच हुए Vivo Y21 का संशोधित वर्जन है। ये फ़ोन लांच हो उससे पहले ही MySmartPrice ने टिपस्टर ईशान अग्रवाल के माध्यम से डिवाइस के रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक कर शेयर कर दिए हैं।

रेंडर फोटोज़ पर गौर करें तो Vivo Y21T के राईट कार्नर में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स होंगे। वहीं रेंडर के हिसाब से देखे तो पॉवर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका लेफ्ट कार्नर बिलकुल प्लेन है यानी सिम स्लॉट या तो टॉप एज में होगा या बॉटम एज में होगा। इसे भी पढ़ें : BSNL 397 और 399 रुपये के Prepaid Recharge Plans में कौन है ज्यादा बेहतर, जानें यहां

Vivo V21T स्पेसिफिकेशन
ईशान ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार इस हैंडसेट में f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इसके साथ f/2.4 अपर्चर वाले 2MP के दो सेंसर होंगे। फ्रंट कैमरा की बात करे तो कंपनी इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 8 MP का सेंसर देने वाली है। इसे भी पढ़ें : नए साल में Realme ला रही है नए स्मार्ट गैजेट्स, आपका घर बनेगा स्मार्ट

Vivo Y21T में 6.58-इंच की Full HD+ LCD डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं यह फोन 164.26 × 76.08 × 8.00mm डायमेंशन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें अच्छी बात यह है कि हैंडसेट में कंपनी 4 GB रैम के अलावा 1 GB एक्सटेंडेड रैम भी ऑफर करने वाली है।

डिजाइन और डिसप्ले से आगे बढ़कर परफॉरमेंस की बात करें तो हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। वहीं स्टोरेज के लिए 128 GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। साथ ही मेमोरी स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें : OPPO का सस्ता स्मार्टफोन A16K जल्द होगा लॉन्च, जानें इस फोन के फुल डिटेल्स

वही बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। रही बात प्राइस की तो अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार Vivo Y21T को भारतीय बाजार में 20,000 रुपये के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Web Stories