सबसे छोटा और सबसे किफायती Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च, तब भी कीमत 8.95 लाख रुपये

24122

Triumph Motorcycles ने भारत में बिल्कुल-नई Tiger Sport 660 लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है। आपको बता दें कि नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को पिछले साल अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। भारत में इसके लिए प्री-बुकिंग दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी। आइए जान लेते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में…

सबसे किफायती Triumph Tiger Sport 660
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 (Triumph Tiger Sport 660) की बात करें, तो यह कंपनी की भारत लाइनअप में सबसे छोटा और सबसे किफायती टाइगर है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एडवेंचर टूरर ट्रायम्फ के ट्राइडेंट 660 नेकेड स्ट्रीटफाइटर पर आधारित है। दोनों मोटरसाइकिलों में काफी कुछ समान है। हालांकि Tiger 660 में एक अलग सब-फ्रेम और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है।

यह भी पढ़ेंः 1,000 रु से कम की EMI पर खरीदें ये Inverter Refrigerators, जानें फीचर्स

Triumph Tiger Sport 660 के फीचर्स
Triumph Tiger Sport 660 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें ट्विन शार्प एलईडी हेडलैम्प्स के साथ मस्कुलर फ्रंट है। इसमें एक लंबा छज्जा (visor) है। कंपनी इसे तीन डुअल-टोन रंगों में पेश कर रही है, जैसे ल्यूसर्न ब्लू विद सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड विद ग्रेफाइट और ग्रेफाइट विद ब्लैक। इसमें 17-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो टाइगर 660 में एक ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो राइडिंग मोड – रोड एंड रेन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और एक वैकल्पिक bi-directional quick-shifter मिलता है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 में वही 660cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 सिलेंडर इंजन है, जो ट्राइडेंट 660 को भी पावर देता है। यह मोटर 10,250 RPM पर 80 hp की पावर और 6,250 RPM पर 64 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ट्रायम्फ इस मोटरसाइकिल के साथ 2 साल/अनलिमिटेड किमी की वारंटी भी दे रही है। नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक कावासाकी वर्सेस 650, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी आदि को टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 160-220 km की रेंज देती हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर से लेकर कीमत तक

Web Stories