क्या OnePlus 9RT से बेहतर है Asus 8Z, जानें कौन है ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन

22403

हाल ही में आसुस ने Asus 8Z फोन लॉन्च किया गया है। Asus 8z में 5.9 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 Hz रिफ्रेश रेट है, वहीं OnePlus 9RT को 6.62-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 600Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300nits अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है।

आपको बता दें कि Asus 8z स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रेंज में आता है, जिसे इस रेंज में OnePlus 9RT से टक्कर मिल सकता है। ये दोनों डिवाइस कुछ हद तक समान फीचर्स और प्राइस रेंज में आते हैं। आइए फीचर्स के आधार पर जानते हैं इन दोनों डिवाइस में कौन पेपर पर ज्यादा दमदार है।
यह भी पढ़ेंः Airtel और Vi के पास नहीं Reliance Jio जैसा यह प्लान, जानें डिटेल

डिस्प्ले
OnePlus 9RT में 6.62-इंच FHD+ डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ अधिकतम ब्राइटनेस 1300nits है। दूसरी ओर, Asus 8z एक 5.9-इंच FHD + (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आता है।

प्रोसेसर
OnePlus 9RT को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है, जबकि अभी लॉन्च हुए Asus 8z भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। इसमें आपको 8GB तक LPDDR5 रैम है। स्मार्टफोन में ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है जिसे NTFS फॉर्मेट में HDD के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः 15 मार्च को नए अवतार में दस्तक देगी 2022 Toyota Glanza, होगी हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज से टक्कर

कैमरा फीचर्स
OnePlus 9RT ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ 6MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। OnePlus 9RT के फ्रंट में 16MP का Sony IMX471 सेंसर है। Asus 8z स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर और 12MP Sony IMX363 सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस है। डिवाइस के फ्रंट में 12MP Sony IMX663 सेल्फी शूटर है।

बैटरी और चार्जिंग
OnePlus 9RT में आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है। यह 65W फास्ट-चार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस को करीब 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है, जबकि नया Asus 8z 4000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ क्विक चार्ज 4.0 से लैस है।

कीमत
OnePlus 9RT के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है और 12GB + 256GB के साथ बेहतर मेमोरी वाले वैरियंट की कीमत 46,999 रुपये है। इसके विपरीत Asus 8z को भारत में 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 42,999 रुपये है।

दोनों फोन के फीचर्स को देखें, तो OnePlus 9RT स्पष्ट रूप से कई विभागों में Asus 8z स्मार्टफोन से आगे है। जबकि दोनों डिवाइस में प्रोसेसर समान हैं। वनप्लस 9 आरटी में आसुस 8z स्मार्टफोन की तुलना में बड़े डिस्प्ले और साथ ही बेहतर कैमरा प्रदान करता है। इसके अलावा, OnePlus 9RT तेज चार्जिंग तकनीक के अलावा, बेहतर बैटरी के साथ आता है। जब प्राइस की बात आती है, तो दोनों डिवाइस की 8GB रैम+ 128GB वैरियंट की कीमत समान है। हालांकि OnePlus 9RT बड़े स्टोरेज विकल्प के साथ भी आता है, जो इसे दो हैंडसेट के बीच एक आदर्श विकल्प बनाता है।
यह भी पढ़ेंः 100 km की रेंज वाला Greta Glide Electric Scooter हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग पर 6,000 रुपये की छूट

Web Stories