ये हैं 75 लीटर की वाटर टैंक वाले Jumbo Cooler, बड़े से बड़ा कमरा भी होगा ठंडा

28657

इस गर्मी के मौसम में आपके घर और ऑफिस को कूलर (Cooler) या फिर एसी (AC) ही कूल रख सकते हैं। हर कोई एसी नहीं अफॉर्ड कर सकता, इसके लिए आपको मार्केट में कई बेहतरीन एयर कूलर (Air Cooler) के ऑप्शन मिल जाएंगे। हम आपके लिए कुछ खास और उम्दा क्वालिटी वाले एयर कूलर लेकर आए हैं और इन एयर कूलर की खासियत है कि ये आपको 75 लीटर की कैपेसिटी, हनीकॉम्ब पैड, मल्टीप्ल कंट्रोलर और भी कई फीचर्स से लैस मिल जाएंगे। ये कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं, इसलिए आप इनको अपने बेडरूम के साथ-साथ लिविंग रूम या फिर ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में…

Casa Copenhagen 75L Air Jumbo Cooler

Casa Copenhagen ब्रांड का मॉडल नंबर ‎CCHEXA036 आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल बेहतरीन प्लास्टिक क्वालिटी से बना है, जो सालों चलता है। इसके साथ ही यह प्रोडक्ट आपको 75 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। फीचर्स की बात करें, तो यह मॉडल आपको एयर डिलीवरी के साथ ब्लोर, आइस चैंबर, कूलिंग के लिए मीडियम हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड मिलते हैं, जो घंटों तक बेहतर और लंबे समय तक कूलिंग प्देने में सक्षम है। इसकी हाई ग्लॉसी टिकाऊ बॉडी और कॉस्टर व्हील भी लगे मिलते हैं, जिसकी मदद से आप इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी कर सकते हैं। इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं और साथ ही यह आपके रूम में चारों ओर हवा देता है जिससे आपका रूम पूरी तरह से कूल बना रहता है। आपको यह मॉडल वाइट कलर में ऑनलाइन 10,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 4 लाख में खरीद पाएंगे यह Electric Car, जुलाई में होगी लॉन्च, जानें खूबियां  

Crompton 75L Air Jumbo Cooler

क्रॉम्पटन के पास भी आपको एयर कूलर की बेहतरीन रेंज मिल जाती है और हम आपको मॉडल नंबर ‎ACGC-DAC751 के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिलता है जो सॉलिड प्लास्टिक मटेरियल से बना हुआ मिल जाएगा। यह एयर कूलर आपको 75 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा जो आपके मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है। यह आपको 190 वॉट की पावर से लैस मिलेगा। इसके अलावा आपको इफेक्टिव होनिकोम्ब कुलिंग पैड्स और आइस चैम्बर मिलते है जो देर तक कूलिंग बनाए रखते हैं।  इसके साथ ही यह प्रोडक्ट एयर डिलीवरी 46000m3/hr करता है जो आसानी से आपका पूरा रूम कवर करके उसे कूल रखता है। आपको यह इन्वर्टर क्षमता, रस्ट फ़्री बॉडी और इसे साफ करने और वाइप करना भी आसान है। ग्रे कलर में यह डेजर्ट एयर कूलर आपको ऑनलाइन 9,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा। 
यह भी पढ़ें: Mahindra लेकर आने वाला है जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV कारें, 15 अगस्त को होगा इवेंट

Symphony 75L Air Jumbo Cooler

Symphony ब्रांड में भी आपको एयर कूलर की बड़ी रेंज मिल जाएगी और हम आपके लिए मॉडल नंबर Sumo 75 XL लेकर आए हैं, जो आपको कॉम्पैक्ट साइज के ऑप्शन में मिल जाएगा। हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बने होने की वजह से यह बेहद टिकाऊ है और सालों साथ देगा। यह आपको 190 वॉट की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा।  यह आपको 75 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है, जो आपके मीडियम साइज कमरे को कूल करने में सक्षम है। इसके अलावा आपको हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और कूल फ्लो डिस्पेंसर बेहतर कूलिंग देते हैं। यह मॉडल खासतौर पर एयर फैन से लैस है, जो ज्यादा हवा देता है। इसके साथ ही इसमें आपको i-pure कंसोल द्ड्रिवेन मल्टी-स्टेज एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर मिलता है, जो एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, गंध फिल्टर, PM 2.5 वॉश फिल्टर और डस्ट फिल्टर के साथ ताजा और फिल्टर की गई ठंडी हवा देता है। इसमें आपको कॉस्टर व्हील, वाटर ओवरफ्लो आउटलेटऔर डायल नॉब कंट्रोल की सुविधा मिल जाती है। आपको यह मॉडल ग्रे कलर में ऑनलाइन 11,840 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी से लैस मिल जाएगा।  
यह भी पढ़ेंः दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 5G, जानें कीमत 

Web Stories