1 लाख रुपये की बजट में बेस्ट हैं ये Bikes, एलईडी लाइटिंग से लेकर ब्लूटूथ तक की मिलेगी सुविधा

16768

अगर आप किफायती रेंज में बाइक (Bike) खरीदने की सोच रहे हैं, तो ब्लूटूथ से लेकर एलईडी लाइटिंग तक फीचर-लोडेड बाइक को 1 लाख रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में लगभग सभी दोपहिया निर्माताओं ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए लोअर सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में कई नए फीचर्स की पेशकश शुरू कर दी है।

यहां तक कि एंट्री-लेवल बाइक्स भी अब एलईडी लाइटिंग से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity) जैसे फीचर्स से लैस हैं। आइए जानते हैं, कुछ सबसे अधिक फीचर-लोडेड बाइक्स (feature-loaded bikes) के बारे में, जिसे आप 1 लाख रुपये से कम की बजट में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ेंः भारत में Volkswagen Tiguan Facelift 31.99 लाख रुपये में लॉन्च, बुकिंग शुरू

बजट में बेस्ट बाइक

  • Hero Glamour Xtec
  • TVS Raider 125
  • Honda SP 125
  • Hero Glamour
  • Bajaj Pulsar 150 Neon

Hero Glamour Xtec

हीरो मोटोकॉर्प बजट सेगमेंट का लीडर है। खासकर जब बजट और एंट्री लेवल बाइक की बात आती है। अभी हाल ही में कंपनी ने नई हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Glamour Xtec) पेश की है, जो अपनी श्रेणी में सबसे अधिक फीचर-लोडेड बाइक में से एक है। इसमें Google Maps सपोर्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और ऑटोसेल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम भी मिलता है।

TVS Raider 125

टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने हाल ही में नए रेडर 125 स्पोर्ट्स कम्यूटर (Raider 125 sports commuter) को लॉन्च करने की घोषणा की। इस बाइक को युवा ग्राहकों और होंडा एसपी 125 पसंद करने वाले यूजर को टारगेट किया गया है। यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी कई फीचर्स से लैस हैं। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग स्लॉट के साथ एक मल्टी-कलर एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, टेल लैंप, साइलेंट-स्टार्ट सिस्टम, स्टॉप / स्टार्ट सिस्टम, राइड मोड आदि हैं। यह भी पढ़ेंः Bajaj Auto ने जारी किया नई पीढ़ी की KTM RC 390 का टीजर, जानें क्या होंगी खूबियां

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 जो पहले बेची गई शाइन एसपी 125 (Shine SP 125) का derivative है। कंपनी अपनी क्वालिटी और विश्वसनीयता के लिए नाम कमाया है। यह एलईडी हेडलाइट की सुविधा देने वाली पहली बाइक में से एक है। बाइक की अन्य फीचर्स की बात करें, तो पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ-साथ एसीजी साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी शामिल है।

Hero Glamour

यह एक क्लास मोटरसाइकिल है। सबसे पुरानी मोटरसाइकिलों में से एक ग्लैमर ने दशकों से भारत में किफायती दोपहिया बाजार पर राज किया है। जहां तक फीचर्स की बात है, इसमें हीरो का i3S स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, एंटी-स्टाल फीचर, जिसे ऑटोसेल के नाम से जाना जाता है, के साथ-साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन भी मिलता है।

Bajaj Pulsar 150 Neon

पल्सर 150 नियॉन एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ आता है, लेकिन इसमें आकर्षक दिखने वाली एलईडी लाइटिंग नहीं है। इसकी कीमत ₹99,418 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह भी पढ़ेंः Triumph Tiger Sport 660 की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, जानें फीचर्स

Web Stories