50,000 रु से कम में खरीदें ये Electric Scooters, फुल चार्ज में चलती है 70 किलोमीटर

11778

इन दिनों इलेक्ट्रिक्क स्कूटर्स (Electric Scooters) की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि ओला ने केवल दो दिन में ही 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्ट्रिक-स्कूटर बेच दिए। हालांकि ओला (ola) के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत ज्यादा है और इसे हर को अफॉर्ड नहीं कर सकता है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है, तो फिर 50,000 रुपये से कम की रेंज में भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। ये फुल चार्ज में करीब 70 किलोमीटर तक चलती हैं। आइए जान लेते हैं, इन स्कूटर्स के बारे में…

कम कीमत में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

  • Okinawa Raise
  • Indus Yo edge
  • Avon E-LITEDX

Okinawa Raise

ओकिनावा राइज (Okinawa Raise) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। Okinawa Raise की ऑन-रोड (दिल्ली प्राइस) कीमत करीब 42,328 रुपये है। राइज इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V/24Ah VRLA बैटरी के साथ 4-6 घंटे के चार्जिंग टाइम के साथ आता है।

इसकी टॉप स्पीड 25kmph है। कंपनी का दावा है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 60-66 किमी/प्रति चार्ज है। इसका माप 1725X695X1080mm है और इसकी लोडिंग क्षमता लगभग 150kg है। इसमें 160 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 19 लीटर का बूट स्पेस है। इस स्कूटर की अन्य विशेषताओं की बात करें, तो इसमें फ्रंट – हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक रियर – डबल शॉकर डुअल-ट्यूब तकनीक के साथ लैस है।

इसमें 3.00 – 10 ट्यूबलेस टायर (फ्रंट / रियर), एल्युमिनियम अलॉय व्हील, ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम), ऑटो कट के साथ माइक्रो चार्जर और ड्रम ब्रेक के साथ – फ्रंट और रियर हैं। राइज की सीट की ऊंचाई 735mm है और इसमें सेल्फ स्टार्ट मैकेनिज्म है। यह आर्कटिक व्हाइट कलर में आता है।

Indus Yo edge

Indus Yo edge

Indus Yo edge एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी ऑन-रोड (दिल्ली प्राइस) कीमत करीब 43,090 रुपये है। यह Electric Scooter 250W BLDC मोटर के साथ आता है। यह 5x24Ah VRLA मेंटिनेंस फ्री बैटरी (कुल वजन 93kg) के साथ आती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है।

कंपनी का दावा है कि इंडस यो एज की ड्राइविंग रेंज पूरी तरह चार्ज होने पर 70 किमी तक है। इसका कुल माप 1,785 x 710 x 1,070 मिमी और वजन लगभग 59 किलोग्राम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलो का पेलोड ले जाने में सक्षम है।

इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो ड्रम ब्रेक फ्रंट, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट सस्पेंशन – डुअल टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर सस्पेंशन – डुअल सस्पेंशन, फ्रंट और रियर: 3-10 ट्यूबलेस टायर, एलईडी रियर साइड इंडिकेटर के साथ एलईडी ब्रेक लाइट शामिल हैं। यह पांच कलर ऑप्शन ग्रे, ब्लू, व्हाइट, रेड और ऑरेंज में आता है।

Avon E-LITEDX

Avon E-LITE DX

एवन ई-लाइटडीएक्स (Avon E-LITEDX) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 42,782 रुपये है। हालांकि यह अभी हर जगह खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। यह BLDC 250W मोटर के साथ लोडेड आता है।

Electric Scooter 72V-12AH (12Vx6 NOS.) बैटरी से पावर प्राप्त करता है, जिसे 220V AC चार्जर की मदद से पूरी तरह चार्ज होने में करीब 4-6 घंटे लगते हैं। इसकी अधिकतम गति 24KM/h है और यह 80kgs का पेलोड ले जाने का दावा करती है।

फुल चार्ज होने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 50 किमी. है। अगर इसकी अन्य विशेषताओं की बात करें, तो इसमें 2.5-10 साइज के अलॉय व्हील, ड्रम ब्रेक (फ्रंट/बैक), हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और 12V फिलामेंट बल्ब शामिल हैं।

Web Stories