BSNL ने पेश किया Jio से भी सस्ता 1GB डाटा रिचार्ज प्लान, केवल 87 रुपये है कीमत

26774

बीएसएनएल ने भारतीय ग्राहकों को नए प्रीपेड प्लान का तोहफा दिया है। इस प्लान की खास बात यह है कि, यह केवल 87 रुपये में आपको सारी सुविधाएं प्रदान करता है। बता दें कि, बाजार में मौजूद जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है, उन सभी को देखा जाए तो BSNL द्वारा पेश किया गया यह प्लान सबसे बेहतरीन और सस्ता नजर आता है। महज 87 रुपये के प्लान में आपको सटीक वैधता और सामान्य प्रीपेड प्लांस की तरह सुविधाएं मिल रही है। हालांकि इस प्लान को फिलहाल भारत के सभी राज्यों में लागू नहीं किया गया है। आइये, आपको बीएसएनएल के इस नए और सबसे सस्ता प्लान के सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत में धमाका करने आ रहा Realme का ये धांसू 5G Smartphone, लॉन्च से पहले साइट पर हुआ लिस्ट

अब पाए 87 रुपये में सारी सुविधाएं

बीएसएनएल का नया 87 रुपये का आपको प्रतिदिन 1GB डाटा की सुविधा देता है।  इसके साथ-साथ आपको फ्री कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं 1GB डाटा खत्म हो जाने के बाद आपको 40 केबीपीएस की स्पीड मिलती रहेगी। अगर इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह प्लान आपको 14 दिन की वैधता प्रदान करता है। कीमत के लिहाज से यह वैधता अब तक किसी भी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। प्लान में केवल फ्री कॉलिंग 1GB डाटा और 14 दिन की वैधता ही नहीं, ग्राहकों को हार्डी गेम्स मोबाइल सर्विस की सुविधा भी दी जाएगी, जो one97 कम्युनिकेशन लिमिटेड की पेशकश होगी। 

6.21 रुपये में प्रतिदिन 1GB डाटा

अगर इस प्लान के बेनिफिट्स पर गौर करें तो बीएसएनएल केवल 6.21 रुपये में प्रतिदिन 1GB डाटा की सुविधा दे रहा है। जहां मौजूदा निजी कंपनियां भारी मात्रा में पैसा वसूल रहीं हैं, बीएसएनएल का नया प्लान अब ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल बीएसएनएल ने इस प्लान को सभी राज्यों में शुरू नहीं किया है। बताया जा रहा है कि, अभी छत्तीसगढ़ और असम को इस प्लान की सुविधा नहीं मिलेगी। इस लिस्ट में अन्य राज्य भी शामिल हो सकते हैं। ग्राहकों को इस रिचार्ज को करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी लेनी होगी।

यह भी पढ़ेंः फिर फटी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बैटरी, तेलंगाना में हुआ हादसा 

कैसे है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

अगर आप 87 रुपये के प्लान को महीने में दो बार रिचार्ज करेंगे तो आपको कुल 174 रुपये लगेंगे। यानी कुल 28 दिनों का पूरा बेनिफिट आपको केवल 174 रुपये में मिलने वाला है। वहीं Jio, Airtel, VI और अन्य कंपनियां 28 दिनों की वैधता के लिए मोटा पैसा वसूलती हैं।

Web Stories