Citroen C5 Aircross की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, ग्राहकों के लिए पेश किये ये खास ऑफर्स

3313

Citroen ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई C5 Aircross एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह एक प्रीमियम SUV है और कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इस गाड़ी की कीमत 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में इस SUV की डिलीवरी के साथ ही कंपनी ने ‘Citroen Future Sure’ प्लान्स भी पेश किए हैं जिसके तहत ग्राहक मंथली 49,999 रुपये की पेमेंट के साथ इस कार को घर ले जा सकते हैं। इस पैकेज में रूटीन मेंटेनेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, 5 की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस और ऑन रोड फाइनेंस शामिल हैं।

कीमत और वेरिएंट

C5 Aircross को ट्रिम Feel और Shine ऑप्शन में उतारा गया है। इसके Feel (Mono-Tone) वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपये है, जबकि Feel (Bi-Tone) वेरिएंट की कीमत 30.40 लाख रुपये है। इसके अलावा Shine (Mono-Tone/Bi-Tone) वेरिएंट की कीमत 31.90 लाख रुपये है। इसे कुल सात कलर्स में पेश किया गया है, जिसमें 3 सिंगल टोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल है ।

इंजन

इंजन की बात करें तो Citroen C5 Aircross SUV में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 177 bhp की पावर और 400Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। एक लीटर में यह गाड़ी 18.6 किमी का माइलेज देगी। यानी माइलेज के लिहाज से यह गाड़ी बेहतर होगी।

फीचर्स

डिजाइन के मामले में Citroen C5 Aircross आपको पसंद आ सकती है, यह आपको ग्लोबल मॉडल की याद दिलाएगा. इसमें डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गये हैं। C5 Aircross में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कंपैटिबल है। इसके डैशबोर्ड में डुअल टोन फिनिश देखने को मिलती है।  इसके अलावा गाड़ी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पैनारोमिक सनरूफ और ड्राइवर सीट।

Web Stories