Hero Super Splendor Vs Honda Shine, जानें कौन सी बाइक है किफायती

19974

अगर आप एक ऐसी बाइक खरीदनी है जिसमें आराम भी हो, पावर भी और माइलेज भी अच्छा मिल जाए तो आप 125cc इंजन वाली बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं।  यह एक ऐसा सेगमेंट है जहां पर आपको सिंपल डिजाइन से लेकर स्पोटी डिजाइन वाली बाइक्स आसानी से मिल जायेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको Hero Super Splenodr और Honda Shine के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों में कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

Hero Super Splendor 125

सिंपल डिजाइन और आरामदायक राइड के लिए हीरो मोटोकॉर्प की Super Splendor अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। इंजन की बात करने तो इस बाइक में 124.7cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जोकि 8Kw की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है। यह बाइक i3S टेक टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे फ्यूल की खपत कम होती है।

सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट टायर में 240mm डिस्क और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2042mm, चौड़ाई 740mm,  ऊंचाई 1102 mm, व्हीलबेस 1273mm और ग्राउंड क्लेरेंस 180mm है। बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। इस बाइक के ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शो रूम  कीमत 74,200 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 77,600 रुपये है।

Honda Shine 125

125 cc बाइक सेगमेंट में सबसे सफल बाइक के रूप में Honda Shine अपनी पहचान बना चुकी है। इस बाइक का इंजन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। इसमें आराम दायक राइड आपको मिलती है डेली यूज़ के लिए यह आपकी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।  शाइन में BS6 में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है। इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।  ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक

डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2046 mm, ऊंचाई 1116mm, चौड़ाई 737mm, व्हीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लेरेंस 162 mm है। बाइक का कर्ब वजन 114  किलोग्राम है। कीमत की बात करें तो Shine के ड्रम वेरियंट की कीमत 74,943 रुपये है। वहीं, शाइन के डिस्क मॉडल की कीमत 78,842 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं। 

नतीजा

Hero Super Splendor और Honda Shine ये दोनों ही बाइक्स अच्छी हैं, लेकिन थोड़ा बहुत फर्क इन दोनों में देखने को मिलता है, कीमत भी इन दोनों बाइक्स की लगभग सामान है बहुत ज्यादा अंतर यहां देखने को नहीं मिलता। Super Splendor की तुलना में यहां पर Shine थोड़ी ज्यादा आरामदायक बाइक है और इसका वजन भी कम है जिसकी वजह से ट्रैफिक में इसे राइड करने में आपको दिक्कत नहीं होगी। इंजन दोनों के अच्छे हैं लेकिन ज्यादा रिफाइंड इंजन हमें शाइन का लगा । डिज़ाइन के मामले में भी यह बाइक थोड़ी बेहतर नज़र आती हैं। ओवरआल होंडा शाइन यहां एक कदम आगे है।    

Web Stories