Honor MagicBook X14 और MagicBook X15 की शुरू हुई सेल, जानें इन नए लैपटॉप की कीमत और फीचर्स

24656

Honor कंपनी ने करीब दो साल बाद भारत में लैपटॉप सेगमेंट में कदम रखा है। बता दें कि कुछ हफ़्ते पहले कंपनी ने Honor MagicBook X14 और MagicBook X15 लैपटॉप का ऐलान किया गया था। लॉन्च ऑफर के साथ इसकी कीमत के बारे में पिछले हफ्ते ही जानकारी दे दी गई थी। वहीं, अब Honor MagicBook X14 और MagicBook X15 की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर शुरू कर दी है। Honor के दोनों नए लैपटॉप की रेंज 38,990 रुपये से 46,990 रुपये तक की है। अगर आप भी नया लैपटॉप लेने की फ़िराक में हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जानें Honor के इन लैपटॉप्स की खूबियां।
Honor ने  MagicBook X14 और MagicBook X15  को भारत में तीन मॉडल के साथ पेश किया गया है। Amazon पर कंपनी इन लैपटॉप्स के लिए कई बेहतरीन ऑफर भी चला रही है। लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

यह भी पढ़ेंः Tata ने शानदार लुक्स के साथ पेश की Tata Nexon EV coupe, ग्राहकों को मिलगी 500 km रेंज और कई खूबियां

Honor MagicBook X14 और MagicBook X15 का प्राइस

Honor MagicBook X14 लैपटॉप दो कॉन्फ़िगरेशन में मिल रहा है, जिसके Core i3 मॉडल की कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। जबकि Core i5 मॉडल की कीमत 46,990 रुपये रखी गयी है। वहीं MagicBook X15 लैपटॉप Core i3 प्रोसेसर के साथ सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। जिसकी कीमत 38,990 रुपये रखी गयी है।

Honor MagicBook X 14 और MagicBook X 15 फीचर्स

Honor MagicBook X14 लैपटॉप 14 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है। यह दो कॉन्फ़िगरेशन में मिलता है, जिसमें इंटेल कोर i5-10210U और इंटेल कोर i3-10110U प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 8GB DDR4 डुअल-चैनल रैम और 512GB PCIe NVME SSD स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप 56Whr की बैटरी के साथ आता है, जिसके लिए 65W टाइप-सी फास्ट चार्जर मिल  जाता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M13 5G को लेकर लीक हुई जानकारी, जानें फोन के खास फीचर्स

अगर  MagicBook X15 की बात करें, तो इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप इंटेल कोर i3-10110U प्रोसेसर पर बेस्ड है। इसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में 42Wh की बैटरी दी गयी है, जो 65W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Web Stories