Facebook Video को एंड्रॉयड और आईफोन पर कैसे करें डाउनलोड, तरीका है बड़ा आसान

अगर आप एंड्रॉयड फोन (Android smartphone) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर यहां पर फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए फेसबुक ऐप को ओपन करने के बाद उस वीडियो पर टैप करें, जिसे अपने फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं।

9695

फेसबुक (facebook) पर कोई वीडियो पसंद आ गया है, तो उसे डाउनलोड करना आसान है। फेसबुक वीडियो (facebook video) को डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन आप चाहें, तो बिना ऐप्स की मदद के भी वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं। ब्राउजर के माध्यम से भी फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना आसान है। आइए जानते हैं कैसे आप वीडियो को एंड्रॉयड फोन (Android phone) और आईफोन (iPhone) पर डाउनलोड कर सकते हैं?

Android फोन पर कैसे करें फेसबुक वीडियो को डाउनलोड?

अगर आप एंड्रॉयड फोन (Android smartphone) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर यहां पर फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए फेसबुक ऐप को ओपन करने के बाद उस वीडियो पर टैप करें, जिसे अपने फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं।

  • आपको वीडियो के ठीक नीचे शेयर का विकल्प दिखाई देगा। इसे टैप करें और फिर पॉप अप करने वाले विकल्पों में कॉपी लिंक पर टैप करें। फोन के ब्राउजर में fbdown.net साइट को ओपन करें। उदाहरण के लिए यदि गूगल क्रोम (google chrome) का उपयोग करते हैं, तो एड्रेस बार में fbdown.net टाइप करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आपको एक बार मिलेगा, जहां वीडियो का लिंक पेस्ट करना होगा। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको दो विकल्प मिलते हैं: वीडियो को नार्मेल क्वालिटी में डाउनलोड करें या फिर HD क्वालिटी में। अब अपनी पसंद के विकल्प पर टैप करें। वीडियो चलना शुरू हो जाएगा।
  • फिर तीन बिंदुओं वाले मेन्यू पर टैप करें और आपको वीडियो डाउनलोड (video download) करने का विकल्प दिखाई देगा। डाउनलोड पर टैप करें। इसके बाद नोटिफिकेशन बार में डाउनलोड प्रोसेस को भी देख पाएंगे। एक बार जब यह आपके फोन पर डाउनलोड हो जाता है, तो इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android smartphone) के डाउनलोड फोल्डर से इसे देख पाएंगे।
fdown

iPhone पर कैसे डाउनलोड करें फेसबुक वीडियो?

आईफोन पर भी फेसबुक वीडियो (facebook video) डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी हद तक एंड्रॉयड फोन के समान ही है। फेसबुक ऐप को ओपन करने के बाद उस वीडियो को चुन लें, जिसे आप फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं।

  • आपको वीडियो के ठीक नीचे शेयर का विकल्प दिखाई देगा। इसे टैप करें और फिर पॉप अप करने वाले ऑप्शन में से कॉपी लिंक पर टैप करें। अब अपने फोन में सफारी ब्राउजर के एड्रेस बार में fbdown.net साइट को ओपन करें। साइट ओपन होने के बाद एक बार मिलेगा। जहां कॉपी किए गए वीडियो लिंक को पेस्ट करें। अब डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपनी पसंद के हिसाब से वीडियो को नार्मेल और एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है। अपनी पसंद के विकल्प पर टैप करें। वीडियो चलना शुरू हो जाएगा। वीडियो के नीचे प्रोग्रेस बार में जाएं और तीन डाट्स पर टैप करें। फिर आप सेव टू फाइल्स विकल्प का चयन कर सकते हैं। एक बार जब यह आपके फोन पर डाउनलोड हो जाता है, तो फिर इसे प्ले कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जीत सकते हैं करोड़ों रुपये का इनाम

Web Stories