Reliance Jio में कराना है नंबर पोर्ट, तो फॉलो करें ये स्टेप

जिओ ने अपने आकर्षक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के चलते देश में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अपने ग्राहकों को Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन जैसे अन्य लाभ भी मुहैया कराता है।अगर आप भी इन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं या फिर किसी अन्य वजह से अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को Jio में पोर्ट करना चाहते हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करना होगा...

30107

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की 5G सेवा अब तक देश के 304 शहरों में शुरू हो चुकी है। अगर इन शहरों में आपके टेलीकॉम प्रोवाइडर ने अब तक 5जी सेवा शुरू नहीं की है, तो फिर रिलायंस जिओ पर अपना नंबर पोर्ट कराने की सोच सकते हैं। जिओ ने अपने आकर्षक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के चलते देश में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अपने ग्राहकों को Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन जैसे अन्य लाभ भी मुहैया कराता है।अगर आप भी इन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं या फिर किसी अन्य वजह से अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को Jio में पोर्ट करना चाहते हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करना होगा…

जिओ स्टोर पर जाकर नंबर को कराएं पोर्ट

  • अपने जिस नंबर को आप Jio में पोर्ट करना चाहते हैं उससे PORT <10-अंकीय मोबाइल नंबर> 1900 पर भेजें।
  • एसएमएस डिलीवर हो जाने पर आपके पास UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) और इसकी समाप्ति तिथि के साथ SMS आएगा।
  • इसके बाद आपको MNP अनुरोध करने के लिए UPC के साथ अपने आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ/ पहचान पत्र के डाक्यूमेंट्स लेकर अपने नजदीकी जिओ स्टोर या जिओ रिटेलर पर जाना होगा।
  • Jio Store या रिटेल प्रतिनिधि को अपना UPC कोड, डाक्यूमेंट्स और फोटो दें।
  • एक बार कोड और दस्तावेज जमा करने के बाद पोर्ट अनुरोध पर कार्रवाई की जाएगी।
  • Jio एक्जीक्यूटिव आपको एक नया JIO सिम भी देगा।
  • पोर्टिंग प्रक्रिया में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इसके बाद आपका मौजूदा नंबर Jio में पोर्ट कर दिया जाएगा।
    नोट: आपको पहले महीने का शुल्क देने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें:घर बैठे करें SBI Account की KYC अपडेट, आसान है ऑनलाइन तरीका, जानें कैसे
Reliance Jio

जिओ वेबसाइट का करें उपयोग

  • आप जिओ वेबपेज पर जाएं और “Raise Porting Request” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम और वह फोन नंबर जिसे आप Jio में पोर्ट करना चाहते हैं, एंटर करें।
  • “Get SIM” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सबमिट किए गए नंबर पर एक OTP आएगी, उसे दर्ज करें।
  • वेरिफाई पर टैप करें।
  • इसके बाद “Port to Jio” पर क्लिक करें और प्रीपेड/पोस्टपेड में से अपना पसंदीदा प्रकार का कनेक्शन चुनें।
  • फिर अपना पता, पिनकोड और फ्लैट नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
    नोट: आपको पहले महीने का शुल्क देने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आपसे अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
    ये भी पढ़ें: MUDRA Loan: सरकार दे रही है 10 लाख रुपये तक लोन, जानें कैसे करें अप्लाई

MyJio ऐप का उपयोग करके नंबर को पोर्ट करें

  • सबसे पहले MyJio ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • “Not a Jio user?” पर टैप करें।
  • इसके बाद “Port-in to Jio” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करें, जिसे आप Jio में पोर्ट करना चाहते हैं।
  • OTP जनरेट करने के लिए “Generate OTP” पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सबमिट किए गए नंबर पर OTP आएगी, उसे दर्ज करें।
  • प्रीपेड या पोस्टपेड में से अपना पसंदीदा कनेक्शन चुनें और Proceed पर क्लिक करें।
  • फिर अपना पता, पिनकोड और फ्लैट नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
    अब आपको जिओ एक्जीक्यूटिव का कॉल आएगा, जिसमें नया सिम देने के लिए आपका पता पूछा जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास UPC और दस्तावेज उपलब्ध हैं।
    ये भी पढ़ें:WhatsApp Pay से ऐसे करें पेमेंट, मिलता है आकर्षक कैशबैक भी, जानें Step by Step तरीका

Web Stories