क्या अभी भी iPhone SE 5G 2022 से बेहतर है iPhone SE 2020! देखें दोनों में क्या है अंतर

22788

Apple iPhone SE 5G 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 43,900 रुपये है। इस फोन iPhone SE 2020 की तुलना में बेहद मामूली अपग्रेड के साथ आता है, क्योंकि दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। पुराने वर्जन की कीमत वर्तमान में 29,999 रुपये है, जबकि नए iPhone SE 5G की कीमत देश में 40,000 रुपये से अधिक होगी। IPhone SE (2022) वर्तमान में Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone है। यदि आप iPhone SE के नए और पुराने वर्जन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां जानें दोनों में क्या अंतर है?

iPhone SE 5G 2022 और iPhone SE 2020 की कीमत
भारत में नए iPhone SE 5G 2022 के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,900 रुपये है, जबकि 128GB वर्जन की कीमत 48,900 रुपये और 256GB वर्जन की कीमत 58,900 रुपये है। Apple का ऑनलाइन स्टोर ट्रेड-इन ऑफर और EMI विकल्प दोनों प्रदान करता है। कंपनी ने इस डिवाइस के 2020 मॉडल को बंद कर दिया है, हालांकि फ्लिपकार्ट अभी भी इसे 29,999 रुपये में बेच रही है।
यह भी पढ़ेंः Tata Tigor iCNG को टक्कर देने आई Maruti Suzuki Dzire CNG, देती है 31.12km की माइलेज

डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone SE 5G और iPhone SE 2020 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें कोई अंतर नहीं है। Apple ने वही पुराना डिजाइन पेश करने का फैसला किया है, जो हमने iPhone SE 2020 और iPhone 8 पर देखा है। जबकि अधिकांश Android स्मार्टफोन नॉच डिजाइन के साथ आते हैं, लेकिन Apple ने पुराने डिजाइन पर ही भरोसा जताया है। आपको मूल रूप से चंकी बेजेल्स के साथ अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिस्प्ले और पीछे एक सिंगल कैमरा मिलता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर फिजिकल होम बटन में ही है, जो नीचे की तरफ रखा गया है। अभी भी कोई इन्फ्रारेड फेस आईडी सुविधा नहीं है, जो अन्य iPhones पर उपलब्ध है। Apple ने 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी नहीं है, हालांकि यह 2020 मॉडल पर भी मौजूद नहीं था। दोनों डिवाइस में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम ग्लास बैक है। अच्छी बात यह है कि अभी भी धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग का सपोर्ट है।

iPhone SE 5G में अभी भी 4.7-इंच की वाइडस्क्रीन LCD IPS डिस्प्ले है, जो 625nits अधिकतम ब्राइटनेस, P3 वाइड colour gamut ​​और हैप्टिक टच के लिए सपोर्ट करती है। पैनल 1334 x 750 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः iVOOMi Energy लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाजार में धूम मचाने की तैयारी

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
IPhone SE 5G की खासियत नई A15 चिप है, जिसका उपयोग कंपनी अधिक महंगे iPhone 13 मॉडल भी कर रही है। दोनों डिवाइस में स्टीरियो प्लेबैक है और यह iOS 15 पर चलता है। IPhone SE 5G के साथ आपको अभी भी वही कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन नए में कुछ अतिरिक्त विशेषताएं हैं, जो आपको पुराने वर्जन में नहीं मिलती हैं।

इसमें अब स्मार्ट एचडीआर 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोर्ट्रेट मोड और डीप फ्यूजन जैसे फोटोग्राफी फीचर दिए गए हैं। डीप फ्यूजन अधिक डिटेल के साथ बेहतर शॉट देने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। 5G वर्जन में एक बेहतर इमेज सिग्नल प्रोसेसर है, जो A15 बायोनिक चिप में है। ऐपल का दावा है कि यूजर्स को कम रोशनी में कम नॉइज के साथ बेहतर वीडियो मिलेंगे।

फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 5x तक के डिजिटल जूम के सपोर्ट के साथ पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सल का सिंगल वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में Apple ने वही 7 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। सेल्फी और रियर दोनों कैमरों में नाइट मोड का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ेंः मेड इन इंडिया Volkswagen Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग भी शुरू

बैटरी और फास्ट चार्जिंग
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Apple बॉक्स में एडॉप्टर या ईयरफोन नहीं हैं। यह केवल USB-C लाइटनिंग केबल के साथ आता है। इसलिए यदि आपके पास पहले से ही पावर एडॉप्टर है, तो यह बहुत अच्छा है। Apple का कहना है कि कोई भी इसका 20W चार्जर खरीद सकता है, जो लगभग 30 मिनट में बैटरी को लगभग 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है।

IPhone SE 2020 के साथ कंपनी बॉक्स में केवल 5W चार्जर शिप करती है। हमेशा की तरह Apple ने बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह दावा कर रहा है कि नया वर्जन बेहतर बैटरी जीवन प्रदान करेगा। यह वादा किया जा रहा है कि नया iPhone SE 5G 15 घंटे तक लाइफ प्रदान करता है। यह वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग के लिए क्यूई-सर्टिफाइड चार्जर को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Screenshot लेने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें यहां

Web Stories