Komaki के नए Electric Scooter 180 km रेंज, 80 km की टॉप स्पीड के साथ हुए लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

27745

Komaki ने भारतीय बाजार में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) लॉन्च किए हैं, जिनमें कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki LY electric scooter) और कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki DT 3000 electric scooter) शामिल हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत क्रमशः 88,000 रुपये और 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। ये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जो सड़कों पर राइडिंग का रोमांच बढ़ा देंगे।

Komaki LY electric scooter
कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki LY electric scooter) देश का पहला ई-स्कूटर होगा, जिसमें एंटी-स्किड फंक्शन है। यह राइडिंग के दौरान संतुलित सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। यह 62.9V लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दी गई है, जो 1500-वाट मोटर के साथ आती है। एक बार चार्ज करने पर यह 70-90 km का माइलेज प्रदान करता है और जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लगते हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं।

इसके अलावा, फ्रंट में टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर है। कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के पहिये हैं। कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर गार्नेट रेड, जेट ब्लैक और मेटल ग्रे कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः Kia 2 जून को भारत में लॉन्च करेगी पहली Electric Car, सिंगल चार्ज में 528 km चलेगी

Komaki electric scooter

Komaki DT 3000 electric scooter
कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki DT 3000 electric scooter) में 3000-वाट BLDC मोटर है और 62V52AH की लिथियम बैटरी से लैस है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 km प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 110-180 km की दूरी प्रदान कर सकती है। Komaki DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मानक 15amp वॉल सॉकेट से 4-5 घंटे में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के समान सस्पेंशन सेट-अप की सुविधा है। यह चार कलर स्कीम- मेटल ग्रे, ट्रांसलूसेंट ब्लू, जेट ब्लैक और ब्राइट रेड में आता है। कोमाकी एलवाई और कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों कनेक्टेड तकनीक से लैस हैं और ब्लूटूथ और स्पीकर की पेशकश करते हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल चार्ज पॉइंट, रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिमोट द्वारा लॉक जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ेंः स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपये

Web Stories