तगड़े फीचर्स के साथ Oppo A57 हुआ लॉन्च, कीमत 13,999 रुपये

ओप्पो ए57 में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन सहित कई खूबियां दी गई हैं।

29827

मोबाइल निर्माता Oppo ने भारत में अपनी A-सीरीज का विस्तार करते हुआ नया Oppo A57 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यूजर्स को किफातयी रेंज में तगड़े फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन मिल जाएगा। बता दें कि नया Oppo A57 इस सीरीज के तहत भारत में पेश होने वाला नया स्मार्टफोन है। ओप्पो ए57 में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन सहित कई खूबियां दी गई हैं। आइये, आपको इस पोस्ट में फोन के सभी फीचर्स और कीमत से रूबरू करवाते हैं।

Oppo A57 की कीमत

कंपनी ने Oppo A57 को केवल एक स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमें 4GB रैम  + 64GB स्टोरेज शामिल है। इस नए डिवाइस की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फोन को ओप्पो स्टोर पर सेल किया जा रहा है और सेल की शुरुआत हो चुकी है। ग्राहकों को फोन के लिए ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 3T जल्द लेगा एंट्री, रैम, स्टोरेज, कलर ऑप्शन सहित इन बातों का हुआ खुलासा

ओप्पो ए57 के फीचर्स

ओप्पो के इस नए डिवाइस में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 600nits पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिस्प्ले पर 60Hz रिफ्रेश रेट और 60Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले पांडा MN228 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर की बात करें, तो ओप्पो A57 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए PowerVR IMG GE8320 GPU मौजूद है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिल जाता है। फोन के OS की बात करें, तो ओप्पो ए57 Android 11 आधारित ColorOS 12.1 पर रन करता है। बैटरी के मामले में इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का मोनो कैमरा लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 8MP का फ्रंट लेंस दिया गया है।  

फोन के वजन और थिकनेस की बात करें, तो यह फोन 163.74 × 75.03 × 7.9mm और 187 ग्राम का है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल-सिम, 4G, वाईफाई 802.11 ac/a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.3, GPS, Glonass और Galileo जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। इसके अलावा, ओप्पो के इस नए डिवाइस को IPX4 और IP5X रेटिंग मिली हुई है। जिसकी मदद से फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ बन जाता है। 

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 14,700 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Spark 9T, इसमें है Dimensity G37 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां

Web Stories