64MP कैमरा और Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ POCO F4 5G, जानें कीमत

POCO F4 5G को 6GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया गया है। 6GBरैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये है, वहीं 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 33,999 रुपये है।

30051

Poco को नया और दमदार डिवाइस POCO F4 5G लॉन्च हो गया है। नए डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज, शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित कई खूबियां हैं। बता दें कि POCO F4 5G के फीचर्स और डिजाइन काफी हद तक Redmi K40S से मेल खाता है, जिसके चलते नए डिवाइस को इस फोन का रिब्रांडेड वर्जन बताया गया है। इसके साथ ही POCO F4 5G को POCO X3 Pro का रिप्लेसमेंट भी बताया जा रहा है। आइये, आगे इस पोस्ट में आपको नए डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी बताते हैं।

POCO F4 5G की कीमत

POCO F4 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमें 6GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज शामिल है। कीमत की बात करें, तो 6GBरैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये है, वहीं 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 33,999 रुपये है। शुरुआती सेल के पहले दिन के दौरान ग्राहक 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही, एसबीआई कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फोन के लिए ग्राहकों को Nebula Green, Night Black दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। फोन की सेल ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart और POCO की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ेंः मात्र 12,490 रुपये में लॉन्च हुआ Daiwa स्मार्ट टीवी, डिजाइन और फीचर्स हैं जबरदस्त

POCO F4 5G के फीचर्स

POCO F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें, तो डिवाइस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट उपयोग हुआ है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्टोरेज के मामले में POCO F4 5G में 12GB तक LPDDR5 रैम+ और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। फोन में टर्बो रैम सपोर्ट का ऑप्शन भी मिल जाता है। OS की बात करें, तो POCO F4 5G Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स आधारित MIUI 13 पर रन करेगा।

कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G /4G सहित 10 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। फोन में 2.4G Wi-Fi / 5G Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, A-GPS, GLONASS , Beidou,NavIC सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा, फोन में खास वेपर चैम्बर ग्रेफाइट शीट्स लगाई गई है, फोन में  X-Axis लीनियर वाइब्रेशन मोटर का उपयोग भी हुआ है। जिसकी मदद से फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं होगी।

POCO F4 5G का कैमरा

POCO F4 5G के कैमरा की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP का AI और OIS के साथ प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में खास 20MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिल जाता है।

यह भी पढ़ेंः केवल 7,820 रुपये में आया Realme Narzo 50i Prime, इसमें है UniSoC T612 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी

Web Stories