Hyundai i20 N Line खरीदने के ये हैं 7 बड़े कारण, आप भी जानें

15935

इस समय कार बाजार में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, 5 लाख में जहां एक हैचबैक कार आ रही है तो वहीं इसी कीमत में एक सब-कॉम्पैक्ट SUV भी देखने को मिल रही हैं, लेकिन सबके बावजूद एक सेगमेंट ऐसा है जो अभी तक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, और वो सेगमेंट है प्रीमियम हैचबैक कार का, इस सेगमेंट में हुंडई i20 सबसे पॉपुलर कार है जोकि अपने स्टाइल और फीचर्स की वजह से काफी पसंद की जाती है और अब यह गाड़ी बन चुकी है हाई परफॉरमेंस कार। हुंडई i20 N Line ने कुछ महीने पहले ही भारत में एंट्री ली है, इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो 7 बड़े कारण जो इस कार को खरीदने के लिए काफी स्ट्रोंग हैं, आइये जानते हैं। 

कीमतें

Hyundai i20 N Line N6 (iMT) 9,84,100 रुपये 

Hyundai i20 N Line N8 (iMT) 10,87,100 रुपये

Hyundai  i20 N Line N8 (DCT) 11,75,500 रुपये

स्पोर्टी डिजाइन

Hyundai i20 N Line  का डिजाइन रेगुलर i20 के जैसा है लेकिन यहां पर कुछ ऐसे बदलाव किये हैं जो i20 N Line  को थोड़ा अलग बनाते हैं। इसके फ्रंट की करें यह मौजूदा i20 से थोड़ी अलग है, इसमें आपको चेकर फिनिश बड़ी ब्लैक ग्रिल देखने को मिलती है जोकि इसे स्पोर्टी देने में मदद करती है। इसके अलावा यहां राईट पर NLine के बेजिंग दी गई है। इसके बम्पर भी थोड़ा अलग है। यहां पर भी नीचे की तरफ आपको रेड कलर की हाईलाइट देखने को मिलेगी। साइड में आपको N Line की बेजिंग देखने को मिलेगी। कार में 16 इंच के स्पोर्टी एलाय व्हील्स मिलते हैं जोकि ड्यूल टोन में हैं और यहां पर भी N Line की बेजिंग दी गई है। इसके रियर लुक में  कुछ नए एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जैसे यहां डार्क क्रोम की स्ट्रिप आप देख सकते हैं जोकि इसे प्रीमियम लुक देने में मदद करती है। i20 N Line को स्पोर्टी फील देते हैं। यहां पर ऊपर स्पॉइलर भी आ देख सकते हैं एंड अगेन यहां पर भी N Line की बेजिंग देखने को मिलती हैं जोकि काफी बेहतर नज़र आती है।

प्रीमियम इंटीरियर

Hyundai i20 N Line  के इंटीरियर में कुछ नए एलिमेंट्स को शामिल किया है, इसके AC वेंट हैं यहां पर आपको रेड हाईलाइट मिलती है, साथ ही गियर नॉब भी एक दम नए हैं और यहां पर भी रेड हाईलाइट मिलती है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा कार की सीट्स भी आपको ब्लैक कलर में मिलेगी और इन पर रेड स्टिचिंग और लाइन मिलेगी। यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 120km की रेंज देती है यह सुपर इलेक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड दीवाना बना देगी

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ और 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम इसमें मिलते हैं। यह भी पढ़ें: 250cc इंजन में आती हैं ये हाई परफॉरमेंस बाइक्स, बेहतर राइड के साथ मिलेगी सेफ्टी

हाई परफॉरमेंस

यह कार उन लोगों ओ टारगेट करती है जो हाई परफॉरमेंस चाहते हैं।  इस कार में एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ iMT और DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। N Line मॉडल में जो बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं इन टर्म ऑफ़ परफॉरमेंस, वो हैं इसके सस्पेंशन और स्टेयरिंग में देखने को मिलते हैं।  इसका स्टेयरिंग वाकई बेहतरीन हैं और इसका पर ग्रिप से लेकर होल्ड काफी बढ़िया बनता है। हर तरफ से रास्तों पर कांफिडेंस काफी बेहतर मिलता है। ये बहुत ही वेल बैलेंस कार है इसके सस्पेंशन भी काफी अच्छे से tune किये हैं जोकि बेहतर राइड का अनुभव देते हैं। खासतौर जब आप स्लो या हाई स्पीड से कॉर्नर करते हैं स्टेबिलिटी के मामले में भी i20 N Line काफी ज्यादा बेहतर है। हाई स्पीड पर इसकी परफॉरमेंस इम्प्रेस करती है। इसका बैलेंस काफी अच्छा है, टर्निंग रेडियस काफी बेहतर है।

माइलेज

भारत में हमेशा ही एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है कि कितना देती है, कंपनी का दावा है कि Hyundai i20 N Line एक लीटर में 20.25 km की माइलेज देगी। माइलेज के लिहाज से यह एक अच्छी कार साबित हो सकती है और यह भी एक कारण है इसे कार को खरीदने का। यह भी पढ़े: 3555 रुपये की EMI पर ले जाओ टाटा टियागो, यहां जाने ऑफर्स और कीमत

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सीट बेल्ट, 6 एयरबैग, रियर-व्यू पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से यह काफी अच्छी कार साबित हो सकती है।

Web Stories