Vivo Y15S और Vivo Y15C की कीमत भी हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

30361

मोबाइल निर्माता Vivo ने अपने दो किफायती स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी के Y-सीरीज के तहत आने वाले Vivo Y15S और Vivo Y15C स्मार्टफोन अब कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत में आई कमी का फायदा आप भी उठा सकते हैं। अगर आप एक नए और सस्ते स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं,  तो ये दोनों स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के इन दोनों डिवाइस में दमदार Helio P35 प्रोसेसर, लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी, 13MP डुअल कैमरा सेटअप सहित कई खूबियां दी गई हैं। आइये, हम आपको आगे पोस्ट में फोंस के सभी फीचर्स और नई कीमतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y15S और Vivo Y15C का नया प्राइस

बता दें कि कंपनी ने फिलहाल Vivo Y15S और Vivo Y15C स्मार्टफोन में 500 रुपये की कटौती की है। Vivo Y15S और Vivo Y15C स्मार्टफोन की कीमत में कमी के बाद अब इन फोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरियंट 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Vivo Y15C स्मार्टफोन का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट अब 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को फोन के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। आप दोनों स्मार्टफोंस को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म सहित अन्य स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केवल 749 रुपये में ले आएं Redmi 10 स्मार्टफोन, जानें इस ऑफर की खासियत

Vivo Y15S और Vivo Y15C के फीचर्स

वीवो के दोनों स्मार्टफोन में 6.51-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 720×1,600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इन फोंस को खास बनाता है।

बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस फीचर्स के मामले में एक तरह हैं। केवल OS में बदलाव देखने को मिलता है। जहां Vivo Y15S स्मार्टफोन Android 11 Go Edition आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करता है। वहीं, Vivo Y15c Android 12 आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, और Micro-USB पोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y15S और Vivo Y15C में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट लेंस कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: OPPO ला रहा है 240W चार्जिंग से लैस मोबाइल, सिर्फ 9 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

Web Stories