माइलेज और परफॉर्मेंस में बेहतर हैं ये Electric Scooters, सिंगल चार्ज में मिलती है 100km से ज्यादा की रेंज

16529

ईंधन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) जैसे अधिकांश स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। इससे खरीदार अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters ) की ओर बढ़ रहे हैं। आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर का न केवल रनिंग कास्ट काफी कम है, बल्कि इसमें आपको कई नए फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि अब भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भी भीड़ बढ़ने लगी हैं, जो अक्सर खरीदारों को भ्रमित करता है। यदि आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एक नजर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भी डाल लीजिए। इससे बेहतर इलेक्ट्रिक (electric scooters) खरीदने में मदद मिल सकती है। यह भी पढ़ें: 2021 Maruti Suzuki Celerio : जानें क्यों खरीदनी चाहिए आपको यह कार या फिर नहीं

बेस्ट हैं ये Electric Scooters

  • Pure EV Epluto 7G
  • Ather 450/ 450X
  • Hero Electric Photon
  • Hero Electric Photon

Pure EV Epluto 7G

प्योर ईवी इप्लूटो 7जी (Pure EV Epluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसे 83,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 2.5kWh की बैटरी है, जो 120Km तक की राइड रेंज और 60kmph की टॉप स्पीड देने का वादा करती है। इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और राइडिंग मोड बदलने के लिए कंट्रोल्स हैं। स्कूटर के पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक और आगे की तरफ डिस्क यूनिट है। इप्लूटो 7जी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पूरी तरह चार्ज करके 4 घंटे में चलने के लिए तैयार कर सकते हैं। बैटरी इकाई हटाने योग्य है ताकि आप इसे साथ में रख सकें और इसे घर पर चार्ज कर सकें।

Ather 450/ 450X

भारत में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी ने पहले Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। कंपनी अब खरीदारों के लिए एडवांस एथर 450X मॉडल लेकर आई है। इस स्कूटर में 2.7kWh की बैटरी है, जो बाहरी परिस्थितियों के आधार पर 116 km तक की राइडिंग रेंज का वादा करती है। बिल्ट-इन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं जो कि आजकल ईवी बाइक या स्कूटर के लिए काफी अच्छा है। आपकी राइडिंग रेंज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 km प्रति घंटा है। एथर 450 और 450X अपने लुक्स के कारण बेहतर स्कोर करते हैं। कंपनी द्वारा अपनाए गए फ्यूचरिस्टिक डिजाइन खरीदारों को आकर्षित करते हैं। एथर 450 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। वहीं एथर 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये है। यह भी पढ़ें: ये हैं बेस्ट Gps Car Tracker, गाड़ी की लाइव लोकेशन के साथ चोरी होने से भी बचाएगा

Hero Electric Photon

हीरो इलेक्ट्रिक का फोटॉन स्कूटर 100km से ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह उपयोग, रेंज और कीमत के कारण काफी फिट बैठता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 75,000 रुपये से कम है, लेकिन आपको ओवरऑल रेंज से समझौता नहीं करना पड़ता है। बिल्ट-इन बैटरी आपको एक बार चार्ज करने पर 110km की रेंज देती है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड 45kmph है। यूनिट को फुल चार्ज होने में 5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। 1.4kWh मोटर के चारों ओर लिपटे प्लास्टिक बॉडी के कोने पर फोटॉन बैज है। स्कूटर में सर्कुलर हेडलैंप मिलता है।

Bajaj Chetak Electric

अगर आप प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Bajaj Chetak Electric स्कूटर के साथ भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि इसके अर्बन वैरियंट (Urbane variant) की कीमत 1.42 लाख रुपये है, वहीं इसके प्रीमियम वैरियंट (Premium variant) के लिए आपको 1.44 लाख रुपये खर्च करना होगा। 2.9 kWh की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। स्कूटर को पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है और मैन्युफैक्चरर का दावा है कि इसकी लिथियम-आयन बैटरी को सात साल तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आधुनिक है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह जीपीएस और नेविगेशन भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है और साथ ही यह पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट से लैस है। यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी देश की पहली ई-क्रूजर बाइक Komaki Ranger, सिंगल चार्ज में कर पाएंगे दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा

Web Stories