आपके परिवार के लिए सबसे सेफ हैं ये Made-in-India Cars, देखें सेफ-अनसेफ कार की पूरी लिस्ट

एडल्ट सेफ्टी रेटिंग (Adult Safety Rating) में टाटा मोटर्स की टाटा पंच 17 में से 16.45 अंकों के साथ सबसे आगे है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV300 कुल 16.42 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30116

Indian Cars Safety Rating June 2022: भारतीय सड़कों पर जिस तरह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, ऐसे में कार की सेफ्टी (Cars Safety) का मसला बेहद अहम हो जाता है। वैसे देखा जाए, तो अब कारों की सुरक्षा को लेकर लोग अधिक जागरूक हो गए हैं। कई यूजर्स कार की खरीदारी के दौरान ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा रेटिंग से प्रभावित होते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा कई मेड-इन-इंडिया कारों (made-in-India cars) का क्रैश-टेस्ट किया गया है। आइए यहां जान लेते हैं आपके परिवार के लिए कौन-सी कार सबसे ज्यादा सेफ और अनसेफ हैं…

एडल्ट सेफ्टी में टाटा पंच से आगे कोई नहीं
एडल्ट सेफ्टी रेटिंग (Adult Safety Rating) में टाटा मोटर्स की टाटा पंच 17 में से 16.45 अंकों के साथ सबसे आगे है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV300 कुल 16.42 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं टाटा अल्ट्रोज और नेक्सॉन एडल्ट सेफ्टी के मामले में क्रमश: 16.13 और 16.06 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारतीय कारों की सुरक्षा रेटिंग के अनुसार, एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में महिंद्रा XUV700 16.03 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है। इन सभी कारों ने एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। किआ कैरेंस 17 में से 9.30 के कुल स्कोर के साथ 19वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ेंः क्रैश टेस्ट में ‘क्रैश’ हुई Kia Carens, मिली सिर्फ 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Indian Cars Safety Rating June 2022

चाइल्ड सेफ्टी में बेस्ट है महिंद्रा की XUV700
भारतीय कारों की सुरक्षा रेटिंग (जून 2022) के मुताबिक, चाइल्ड सेफ्टी (Child Safety) में महिंद्रा XUV700 49 में से कुल 41.66 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। इसके बाद थार 41.11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और पंच 40.89 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बाल सुरक्षा में कैरेंस को कुल 30.99 अंक के साथ बारहवें स्थान पर रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि कैरेंस वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों में 3-स्टार रेटिंग प्राप्त करने में सफल रही है।

Indian Cars Safety Rating June 2022

भारतीय बाजार में सबसे सेफ है Mahindra XUV700
अगर भारतीय कारों में सबसे सेफ कार की बात करें, तो Mahindra XUV700 लीडर की भूमिका में है। सेफ्टी रेटिंग के मुताबिक, महिंद्रा XUV700 ने 66 में से कुल 57.69 अंक हासिल किए हैं। इसके बाद टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार क्रमशः 57.34 अंक, 53.86 अंक और 53.63 अंक के साथ इसके पीछे हैं। भारतीय कारों की सुरक्षा रेटिंग जून 2022 के मुताबिक, Kia Carens 60 में से 40.29 के कुल स्कोर के साथ 15वें स्थान पर है। वहीं मारुति S-Presso इस सूची में 13.84 के कुल स्कोर के साथ 35वें स्थान पर है।

Indian Cars Safety Rating June 2022

यह भी पढ़ेंः स्कूटरों के बाद अब इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, Tata Nexon EV जलकर हुई खाक, देखें वीडियो…

Web Stories