34km माइलेज वाली Maruti Suzuki की यह कार बिकती है सबसे ज्यादा, सिर्फ इतनी EMI में होगी आपकी

Maruti Wagon R ZXI AT वैरियंट के लिए अगर आप 75,500 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 60 महीनों के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको हर महीने 14,375 रुपये का भुगतान करना होगा।

30186

देश में कार की बात हो, तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अभी भी टॉप पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की टॉप कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन-सी है। पिछले कुछ महीनों से स्विफ्ट और बलेनो से ज्यादा कंपनी की WagonR लोगों को खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें मारुति सुजुकी ने मई 2022 में वैगनआर की 16,814 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं जून महीने में यह बढ़कर 19,190 यूनिट्स हो गई है। इसके साथ यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। WagonR की बात करें, तो यह पेट्रोल और CNG दोनों ही वैरियंट में आती है। सीएनजी वैरियंट 34km/kg की माइलेज देती है।

अगर कीमत की बात करें, तो यह 5.44 लाख रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये के बीच होती है। अगर आप भी यह कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फाइनेंस का विकल्प भी आजमा सकते हैं। आइए जान लेते हैं डाउनपेमेंट और मंथली EMI ऑप्शन की पूरी डिटेल …

Maruti Suzuki WagonR on EMI

मारुति वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) को आप ईएमआई ऑप्शन पर भी घर ला सकते हैं। कारदेखो का ईएमआई कैलकुलेटर टूल के मुताबिक, Maruti WagonR ZXI AT वैरियंट के लिए अगर आप 75,500 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 60 महीनों के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको हर महीने 14,375 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर डाउन पेमेंट के बाद 5.50 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर 60 महीनों के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से हर महीने 11,622 रुपये का ईएमआई बनेगा। देखें अलग-अलग वैरियंट के लिए मंथली EMI कितनी बनेगी।

  • Maruti WagonR ZXI Plus AT Dual tone के लिए अगर 82,077 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 15,624 रुपये बनेगा।
  • Maruti WagonR ZXI Plus AT के लिए अगर 80,766 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 15,367 रुपये बनेगा।
  • Maruti WagonR ZXI Plus AT के लिए अगर 80,766 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 15,367 रुपये बनेगा।
  • Maruti WagonR VXI CNG के लिए अगर 77,896 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 14,824 रुपये बनेगा।
  • Maruti WagonR ZXI Plus Dual Tone के लिए अगर 76,612 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 14,574 रुपये बनेगा।
  • Maruti WagonR ZXI AT के लिए अगर 75,475 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की दर से 60 महीनों के लिए मासिक ईएमआई 14,375 रुपये बनेगा।

    यह भी पढ़ेंः Grand Vitara की कीमत लॉन्च पहले लीक, 9.50 लाख रुपये में होगी लॉन्च ?
Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स

किफायती रेंज में Maruti Suzuki WagonR लोगों के लिए आज भी एक शानदार विकल्प है। यह 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। यह 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड S-CNG वर्जन भी है। कंपनी 1.0-लीटर इंजन सिर्फ पेट्रोल इंजन वाले VXI AMT ट्रिम में 25.19 km प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है।

वहीं सीएनजी वर्जन की बात करें, तो कंपनी 34.05 km प्रति किलोग्राम माइलेज का दावा करती है। इसके पेट्रोल वैरियंट में आपको ISS (आईएसएस) और एजीएस वैरियंट में हिल होल्ड असिस्ट की सुविधा मिलतीहै। इसमें 4 स्पीकर के साथ स्मार्टफोन नेविगेशन और 17.78 cm स्मार्ट प्ले स्टूडियो भी मिलता है।

सेफ्टी से जुड़े फीचर्स की बात करें, तो इसमें हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग्स , रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki WagonR हैचबैक को फाइनेंस कराने की सोच रहे हैं, तो फिर नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम से संपर्क करना भी बेहतर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Tata Nexon का नया वेरिएंट XM+ (S) हुआ लॉन्च, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

Web Stories