130 km की रेंज के साथ Honda लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां

28473

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeler) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब होंडा (Honda) जैसी कंपनी भी भारतीय बाजार में ईवी विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अगले पांच वर्षों में होंडा, यामाहा, सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ओईएम के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (electric two-wheelers) होंगे। अगर होंडा की बात करें, तो कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन के लिए पेटेंट दायर किया है, जिसके बारे में संभावना है कि यह यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर (U-Go electric scooter) हो सकता है। चीन में यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर (U-Go electric scooter) का निर्माण होंडा मोटर जापान और गुआंगजौ मोटर्स ग्रुप कंपनी संयुक्त रूप से करती है। यह संयुक्त इकाई यू-बी, ई-पीओपी और ई-एससीआर जैसे अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण करती है।

Honda U-Go Electric Scooter के फीचर्स
Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसे मुख्य रूप से रोजमर्रा के शहरी यात्रियों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें, तो बेहतर कॉम्पैक्ट डिजाइन, डीआरएल के साथ स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप, चिकना एलईडी टर्न इंडिकेटर, गोल रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर एलईडी टेल लाइट शामिल हैं। यूजर्स कॉम्पैक्ट एलसीडी डिस्प्ले पैनल के माध्यम से कई तरीह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह डिस्प्ले पैनल आपको बैटरी पर्सेंटेज, स्पीड, माइलेज और राइड मोड जैसी चीजों को दिखाता है। पेटेंट डिजाइन स्कूटर को बेहतर उपयोग की दृष्टिकोण से डिजाइन किया गया है। इसमें बड़े फुटबोर्ड स्पेस, फ्रंट हुक और कार्गो बॉक्स, सीट स्टोरेज के तहत 26-लीटर, फोल्डिंग रियर फुट रेस्ट और यूएसबी चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। फ्लैट सीट और एर्गोनॉमिक हैंडलबार जैसी सुविधाएं भी हैं। यहां तक ​​कि छोटे यूजर्स को भी शहर की सड़कों से गुजरते समय इस स्कूटर को संभालने में कोई समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः iPhone 14 vs iPhone 13: क्या आईफोन 13 की तरह जलवा बिखेर पाएगा आईफोन 14

Honda U-Go

Honda U-Go का परफॉर्मेंस
चीन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरियंट हैं- एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा लाइट वर्जन। U-Go स्टैंडर्ड वैरियंट में 1200 वाट की रेटेड पावर है, जबकि लाइट वर्जन में 800 वाट है। इसकी टॉप स्पीड क्रमशः 53 km प्रति घंटे और 43 km प्रति घंटे है। स्टैंडर्ड वैरियंट की अनुमानित रेंज लगभग 65 km है। हालांकि यूजर्स दूसरा बैटरी पैक चुनकर रेंज को 130 km तक बढ़ा सकते हैं। मगर यह अपग्रेड सीट के नीचे उपलब्ध स्टोरेज को सीमित कर देगा। दोनों U-Go वैरियंट में 48v, 30 amp रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, अधिकांश स्पेसिफिकेशन दोनों वैरियंट के लिए समान हैं, जैसे कि 14 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी। यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,790 मिमी लंबा, 680 मिमी चौड़ा और 1080 मिमी लंबा है। ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी, जबकि व्हीलबेस 1300 मिमी है। दोनों वैरियंट का कर्ब वेट 83 kg है। होंडा यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda U-Go Electric Scooter) पूरी तरह से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के अलावा,भारत में फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों को पेश करने की भी योजना बना रही है।
यह भी पढ़ेंः जून में लॉन्च होंगी ये 4 नई SUV, जानें इनकी खूबियां और कीमत

Web Stories