‘Big Daddy’ एसयूवी Mahindra Scorpio N आज देगी भारत में दस्तक, 5 ट्रिम व 36 वैरियंट में आने की उम्मीद

न्यू-जेन स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, इसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा 2.2-लीटर mHawk टर्बो-डीजल होगा।

30315

‘Big Daddy’ एसयूवी यानी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (New Mahindra Scorpio N) आज देश में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नई पीढ़ी की महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन बिल्कुल नए डिजाइन और इंजन के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी से संबंधित एक्सटीरियर और इंटीरियर इमेज को पहले ही जारी कर दिया है। खबरों के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम लेवल – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L के साथ कुल 36 वैरियंट में पेश किए जाने की संभावना है। इसमें जहां 13 पेट्रोल वैरियंट होंगे, वहीं डीजल इंजन 23 वैरियंट के साथ आएगा।

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी नए मॉडल के साथ पिछली पीढ़ी की स्कॉर्पियो की बिक्री जारी रखेगी। पुराने मॉडल को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) कहा जाएगा। यह भी कॉस्मेटिक डिजाइन बदलाव के साथ आएगी। इसे 2 ट्रिम्स S3+ और S11 के साथ 7 और 9 सीट विकल्पों में पेश किया जाएगा।

2022 Mahindra Scorpio-N के इंजन
न्यू-जेन स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, इसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा 2.2-लीटर mHawk टर्बो-डीजल होगा। पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 200PS की पावर और 370Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टॉर्क आउटपुट 380Nm तक बढ़ जाता है।

2.2 लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल के साथ 132PS और 300Nm का टार्क जेनरेट करेगा, वहीं 175PS और 370Nm MT और 400Nm के साथ AT के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि पेट्रोल वर्जन को रियर-व्हील ड्राइव विकल्प में पेश किया जाएगा, जबकि डीजल रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ आएगा।

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki भारत में लॉन्च करेंगी ये 5 नई कारें, टॉप फीचर्स के साथ आएगी

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N के फीचर्स
न्यू-जेन स्कॉर्पियो शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम के साथ लो और हाई रेंज गियरबॉक्स, मैकेनिकल रियर लॉकिंग और फ्रंट ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आएगी। SUV के 4×4 वैरियंट को Mahindra Scorpio N 4Xplorer कहा जाएगा। एसयूवी 4 ऑफ-रोड मोड भी पेश करेगी, जिसमें मड, सैंड, ग्रास और स्नो शामिल है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए एसयूवी में फ्रंट इंडिपेंडेंट यूनिट और रियर में पेंटा-लिंक होगा। यह FSD (फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग) डैंपर्स के साथ भी आएगा, जो XUV700 के समान ही है।

अगर इसके साइज की बात करें, तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 4,662 मिमी लंबा, 1,917 मिमी चौड़ा और 1,857 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2,780 मिमी है। SUV को 17 और 18-इंच व्हील ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो एन मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 125 मिमी छोटी है। दरअसल, व्हीलबेस में 70mm की बढ़ोतरी की गई है।

Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N के स्मार्ट फीचर्स
नई Mahindra Scorpio N को 6 और 7-सीट विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है। एसयूवी में डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, वर्टिकल-स्टैक्ड सिग्नेचर एलईडी टेल-लाइट्स और नया ड्यूल-टोन 2-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आपको हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉश-सोर्स्ड एड्रेनोएक्स द्वारा संचालित 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक, सोनी-सोर्स्ड 12-स्पीकर जैसे फीचर्स हैं।

यह 3डी साउंड स्टेजिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी केबिन लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर आदि से लैस है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो एसयूवी में कई एयरबैग के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल आदि दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Inverter Battery चलेगी सालों साल, अगर ऐसे करेंगे देखभाल

Web Stories